बता दें कि पंडोखर सरकार ने बिना किसी का नाम लिए देश के संत और महात्माओं का अपमान करने वालों के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पर्ची बनाने वाले हुंकार भर रहे हैं कि भारत का कोई भी गुरु मेरे सामने खड़ा नहीं हो सकता। पंडोखर सरकार बोले कि मैं भारत के साधु-संतों के चरणों की रज का दास हूं। लेकिन मैं बार-बार कह रहा हूं कि तुम विद्या के मास्टर नहीं हो।
पंडोखर सरकार ने बिना नाम लिए ही चैलेंज भी किया कि अगर तुम्हारे पास विधाहै तो आओ प्रयास करो मेरे बारे में बताने में, उसी क्षण तुम्हारी शक्ति समाप्त न हो जाए तो मुझसे कहना। माता-पिता से लेकर दादा परदादा तक के बारे में बताने का किया चैलेंज। बोले हो गई पर्चा पर चर्चा खत्म, नहीं तो तुम कहकर देखो 24 घंटे में तुम्हारे बारे में बताउंगा। वहीं अब सनातन धर्म का संतों का अपमार करोगे तो अब न्यायालय तक जाएंगे।
बता दें कि पंडोखर सरकार जल्द ही देश भर के पर्ची बाबाओं की परीक्षा लेने वाले हैं। इस परीक्षा के माध्यम से उन्होंने पर्ची बनाने और भविष्यवाणी करने वाले देशभर के 500 से ज्यादा बाबाओं पर निशाना साधा है। कहा है कि आजकल पर्ची बनाकर भविष्य बताने वाले बाबाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत देशभर में पर्ची बनाकर भविष्य बताने का दावा करने वाले बाबाओं के लिए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो 28 अप्रेल को पंडोखर सरकार धाम आकर परीक्षा दें और खुद को साबित करें।
पंडोखर सरकार ने कहा कि जिसकी भी 10 में से 8 भविष्यवाणियां सही हुईं, उन्हें सर्वसम्मति से मान्यता दी जाएगी। वहीं पहले स्थान पर आने वाले को 11 लाख रुपए का चांदी का मुकुट पहनाया जाएगा।
गौरतलब है कि पंडोखर सरकार ने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिना नाम लिए जमकर हमला बोला है। बता दें कि पर्ची बनाने वाले बागेश्वर बाबा अक्सर देश के साधु-संतों, धार्मिक बातों पर विविदित बयानों को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। इस पर पंडोखऱ सरकार पंडित गुरुशरण शर्मा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर गरजते नजर आए।