scriptमंत्री डॉ. मिश्रा ने नाली निर्माण के लिए किया भूमिपूजन | Minister Dr. Mishra did Bhumi Pujan for drain construction | Patrika News
दतिया

मंत्री डॉ. मिश्रा ने नाली निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

लाड़ली बहना योजना के तहत वितरित किए स्वीकृति पत्र
 

दतियाJun 08, 2023 / 12:24 pm

Avinash Khare

मंत्री डॉ. मिश्रा ने नाली निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

मंत्री डॉ. मिश्रा ने नाली निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

मंत्री डॉ. मिश्रा ने नाली निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
दतिया। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को जनपद पंचायत दतिया के ग्राम सिजौरा पहुंचकर 4 लाख की लागत से बनने वाली नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वहीं उन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम औरीना, सिजोरा, कुरथरा और बड़ौनी पहुंचकर महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने ग्राम औरीना में 350, ग्राम सिजोरा में 253, ग्राम कुरथरा में 373 एवं कस्बा बड़ौनी में 1685 महिलाओं को स्वीकृत पत्र प्रदान किए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं मप्र सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम शुरू किए है। इसमें लाड़ली बहना योजना भी इसमें मुख्य योजना है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इसमें लाड़ली बहना योजना भी इसमें मुख्य योजना है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8llsn0

Hindi News / Datia / मंत्री डॉ. मिश्रा ने नाली निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

ट्रेंडिंग वीडियो