दतिया आई मशाल यात्रा, स्वागत के बाद ग्वालियर रवाना
दतिया आई मशाल यात्रा, स्वागत के बाद ग्वालियर रवाना दतिया। अमर शहीद वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में झांसी किले से निकाली जाने वाली मशाल यात्रा शनिवार को दतिया पहुंची। यात्रा के दतिया पहुंचने पर सर्किट हाउस पर यात्रा का स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात मशाल यात्रा दतिया से ग्वालियर के लिए रवाना हुई।
बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया के निर्देशन में प्रतिवर्ष वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर मशाल यात्रा निकाली जाती है। वीरांगना लक्ष्मीबाई का इस बार 165 वां बलिदान दिवस है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को यात्रा प्रभारी विक्रम सिंह बुंदेला (बाबा) माघवेन्द्र सिंह परिहार, राजू यादव ऊंचिया, डॉ मुकेश गुर्जर, दीप्ति सिंह, राजपाल सिंह परमार यात्रा को लेकर झांसी से ग्वालियर के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व दतिया सर्किट हाउस पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यात्रा का स्वागत हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं यात्रा में शामिल माघवेंद्र सिंह ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रेजों से टक्कर ली तथा अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। स्वागत के पश्चात यात्रा ग्वालियर के लिए रवाना हुई।
उन्होंने देश के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रेजों से टक्कर ली तथा अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। स्वागत के पश्चात यात्रा ग्वालियर के लिए रवाना हुई।