scriptVIDEO: हार्वेस्टर के सामने बैठी महिला तो लेडी पटवारी ने कहा चढ़ा दो इसके ऊपर… | lady Patwari video viral said put harvester on woman | Patrika News
दतिया

VIDEO: हार्वेस्टर के सामने बैठी महिला तो लेडी पटवारी ने कहा चढ़ा दो इसके ऊपर…

महिला पटवारी की दबंगई कैमरे में कैद, विवाद शांत कराने पहुंची थीं और खो बैठी आपा..

दतियाOct 30, 2024 / 07:29 pm

Shailendra Sharma

datia_news.jpg

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव साफ तौर पर ये बात कह चुके हैं कि अफसरों व कर्मचारियों को जनता के साथ ठीक से व्यवहार करना है। लेकिन इसके बावजूद सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का तरीका बदलता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला दतिया का है जहां एक लेडी पटवारी की दबंगई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लेडी पटवारी हार्वेस्टर के सामने बैठी महिला पर हार्वेस्टर चढ़ा देने की बात ड्राइवर से कहती नजर आ रही हैं।

देखें वीडियो-

 


जो वीडियो सामने आया है वो तरगुवआ गांव का है। बताया गया है कि यहां राम जानकी मंदिर की 16 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है। एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जिसकी सूचना मिलने के बाद तहसीलदार शिल्पा सिंह ने तरगुआ गांव की पटवारी वर्षा को मौके पर भेजा था। पटवारी वर्षा विवाद सुलझाने के लिए पहुंची थी इसी दौरान पुजारी की पत्नी उनके पास पहुंची और कहा कि ये साफ साफ अन्याय है और हार्वेस्टर के सामने बैठ गई थी।

 


पुजारी की पत्नी हार्वेस्टर के सामने बैठी और उसके ऊपर हार्वेस्टर चढ़ाने की बात कहने लगी। जिस पर लेडी पटवारी वर्षा अपना आपा खो बैठीं और हार्वेस्टर के ड्राइवर से कहा कि चढ़ा दो इसके ऊपर हार्वेस्टर। लेडी पटवारी के द्वारा कही गई ये बात कैमरे में कैद हुई है और अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News / Datia / VIDEO: हार्वेस्टर के सामने बैठी महिला तो लेडी पटवारी ने कहा चढ़ा दो इसके ऊपर…

ट्रेंडिंग वीडियो