देखें वीडियो-
जो वीडियो सामने आया है वो तरगुवआ गांव का है। बताया गया है कि यहां राम जानकी मंदिर की 16 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है। एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जिसकी सूचना मिलने के बाद तहसीलदार शिल्पा सिंह ने तरगुआ गांव की पटवारी वर्षा को मौके पर भेजा था। पटवारी वर्षा विवाद सुलझाने के लिए पहुंची थी इसी दौरान पुजारी की पत्नी उनके पास पहुंची और कहा कि ये साफ साफ अन्याय है और हार्वेस्टर के सामने बैठ गई थी।
पुजारी की पत्नी हार्वेस्टर के सामने बैठी और उसके ऊपर हार्वेस्टर चढ़ाने की बात कहने लगी। जिस पर लेडी पटवारी वर्षा अपना आपा खो बैठीं और हार्वेस्टर के ड्राइवर से कहा कि चढ़ा दो इसके ऊपर हार्वेस्टर। लेडी पटवारी के द्वारा कही गई ये बात कैमरे में कैद हुई है और अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।