जिलेभर में दो दिन से बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को जहां जिलेभर में तीन मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं शनिवार को भी 9 मिमी बारिश होने का अनुमान है। इस तरह से मार्च महीने में 12 मिमी बारिश होने से सरसों-गेहूं का उत्पादन घटने से किसानों को नुकसान होगा। हालांकि मौसम विभाग भोपाल ने रविवार से मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया है।शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश से दिन व रात का तापमान दो-दो डिग्री लुढक़ गया। शनिवार को दिन का पारा 28 डिग्री और रात का पारा 10 डिग्री दर्ज किया गया
बारिश से शहर की सडक़ों पर कीचड़
दो दिन से हो रही बारिश से जहां शहर की एमएस रोड, मुख्य बाजार सहित गली-मोहल्लों में पानी भरने से कीचड़ फैल गया। वहीं सहालग के चलते मैरिज होम्स-गार्डन में चल रहे शादी-समारोह का मजा भी किरकिरा हो गया।