scriptयहां बेधड़क चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, भारी मात्रा में शराब के साथ महिला और उसके साथी धराए | Illegal liquor business was going on fearlessly here | Patrika News
दतिया

यहां बेधड़क चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, भारी मात्रा में शराब के साथ महिला और उसके साथी धराए

– 1 लाख रुपए का लहान पकड़ाया- अवैध शराब के साथ 3 आरोपी भी गिरफ्तार- इंदरगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कारर्वाई- भांडेर रोड पर बनाई जा रही थी अवैध शराब

दतियाJan 21, 2023 / 08:34 pm

Faiz

News

यहां बेधड़क चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, भारी मात्रा में शराब के साथ महिला और उसके साथी धराए

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के अंतर्गत आने वाले इंदरगढ़ इलाके में स्थित भांडेर रोड पर शनिवार को पुलिस बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए यहां संचालित अवैध शराब के अड्डे का भांडाफोड़ किया है। इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में लहान के साथ साथ अवैध शराब पकड़ी गई है। वहीं, पुलिस ने मौके से एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने मौके से जब्त की गई लहान को नष्ट तो किया ही, साथ ही साथ अवैध शराब के जखीरे को जब्त कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।


मामले को लेकर थरेट थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र अंतर्गत भांडेर रोड पर अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। इस दौरान मौके पर करीब एक लाख रुपए कीमत का लहान मिला, जिसे पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा 110 लीटर अवैध शराब के जखीरे के साथ – साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : मील की दीवार ढहने से 3 महिलाओं समेत 4 मजदूरों की मौत


यह आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में

https://youtu.be/MWUt3-JMkes

पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान वासुदेव पुत्र पप्पू कंजर निवासी इंदरगढ़ को 80 लीटर, अन्नू पुत्र पप्पू दास कंजर तथा ललिता पत्नी अशोक कंजर को 15 – 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से बरामद शराब की कीमत 17 हजार रुपए आंकी जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एस आई सोबरन सिंह तोमर, सियाशरण केवट, सियाराम गौड़, एएसआई कमल किशोर, नरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक मनोज पाल, बृजराज सिंह, बृजमोहन उपाध्याय, संतोष सिंह, राजेश शर्मा, आरक्षक अशोक कुमार, संदीप कौरव, अनिल मौर्य, भूपेंद्र कंषाना, चंद्रभान सिंह, अरविंद, राजपाल सिंह, अंजू राजे, धर्मेन्द्र शर्मा शामिल रहे।

Hindi News / Datia / यहां बेधड़क चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, भारी मात्रा में शराब के साथ महिला और उसके साथी धराए

ट्रेंडिंग वीडियो