scriptकन्याओं को लौटानी पड़ेगी विवाह में मिली उपहार सामग्री, ले लिया फैसला | Girls will have to return the gift material received in marriage | Patrika News
दतिया

कन्याओं को लौटानी पड़ेगी विवाह में मिली उपहार सामग्री, ले लिया फैसला

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सैंकड़ों कन्याओं का विवाह शासन की योजना के अनुसार हुआ है, इन कन्याओं को उपहार में कई सामग्रियां दी गई है, स्थानीय प्रशासन ने उपहार में दी गई सामग्री वापस मंगाने का फैसला लिया है.

दतियाSep 03, 2022 / 12:56 pm

Subodh Tripathi

कन्याओं को लौटानी पड़ेगी विवाह में मिली उपहार सामग्री, ले लिया फैसला

कन्याओं को लौटानी पड़ेगी विवाह में मिली उपहार सामग्री, ले लिया फैसला

दतिया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सैंकड़ों कन्याओं का विवाह शासन की योजना के अनुसार हुआ है, इन कन्याओं को उपहार में कई सामग्रियां दी गई है, स्थानीय प्रशासन ने उपहार में दी गई सामग्री वापस मंगाने का फैसला लिया है, इससे साफ नजर आ रहा है कि कन्याओं को उपहार में मिली सामग्रियां वापस लौटाना पड़ेगा।

किसी को उपहार में दी हुई वस्तु को वैसे तो वापस नहीं लिया जाता पर कन्याविवाह योजना के तहत दी गई उपहार सामग्री वापस ली जा रही है। भले ही उसे बदलकर देने का इरादा है पर उसकी गुणवत्ता बढ़ाकर । फिलहाल दो सौ से ज्यादा जोड़ों को उपहार दिया जा चुका है।

करीब 3 माह पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए सामूहिक विवाह के बाद विवाह जोड़ों को सामान तो बांट दिया लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। क्रय समिति की लापरवाही सामने आई है लेकिन अब जो खराब सामान बांटा गया उसे जोड़ों से वापस लिया जाएगा। इसके बदले गुणवत्तापूर्ण सामान दिया जाएगा।बता दें कि सामग्री कीगुणवत्ता में बड़े स्तर पर अनियमितता सामने आई है।

20 मई को जिले में सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 703 विवाह हुए थे। इसमें हरेक जोड़े को 38 हजार रुपए कीमत का गृहस्थी का सामान देना तय हुआ था।जोड़ों को सामान देर से तो मिला ही गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया गया।

बताया गया कि जो सामग्री टेंडर के दौरान सैंपल के रूप में मिली थी वह नहीं बांटी गई बल्कि घटिया सामग्री बांट दी गई। न तो क्रय समिति के सदस्यों ने इस पर गौर किया और न ही वितरण के दौरान बनाई गई। अब इस गलती को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि जो सामान अब तक बांटा गया है उसे विवाह जोड़ों से वापस लिया जाएगा और खराब सामान की जगह पर अच्छी गुणवत्ता का सामान लेकर वापस विवाह जोड़ों को दिया जाएगा। हालांकि इस सारी प्रक्रिया में लंबा वक्त लग सकता है, लेकिन ऐसा किया जा रहा है।

जिले में यह चर्चा जोरों पर है कि अगर सामान जोड़ों को वापस दिया जाएगा बदल कर दिया जाएगा इस दौरान सामग्री के आवागमन में या अन्य प्रक्रिया में जो खर्च होगा वह कौन करेगा। बताया गया कि अभी तक करीब 200 जोड़ों को सामान बांटा जा चुका है। बाकी सामान को रोक लिया गया है। सामान बदल कर ही दियाजाएगा।

यह भी पढ़ें : सीहोर में कल से होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा

अभी जिन जोड़ों को उपहार सामग्री बांट दी गई है। वह वापस मंगाई जाएगी। इसके बदले अच्छी सामग्री बांटी जाएगी।

-कमलेश कुमार भार्गव, सीईओ जिला पंचायत एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग

Hindi News / Datia / कन्याओं को लौटानी पड़ेगी विवाह में मिली उपहार सामग्री, ले लिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो