बतादें कि समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत प्रदेश के बाहर विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसमें दतिया जिले से 8 छात्र-छात्राओं को नामांकित किया गया था। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, शासकीय कन्या भांडेर, हाईस्कूल कंजौली, हाईस्कूल कुम्हेड़ी, शासकीय कन्या हाईस्कूल होलीपुरा की छात्राएं शामिल थी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर व जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा के निर्देशन में छात्राओं ने दिल्ली में आईआईटी दिल्ली, शैक्षणिक अनुसंधान तथा वैज्ञानिक महत्व के विभिन्न संस्थानों के अलावा ऐतिहासिक जगह लाल किला, इंडिया गेट के अलावा आगरा का ताजमहल का भी भ्रमण कर उनके महत्व को समझा। छात्राओं ने भ्रमण के दौरान प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से उन्हें विभिन्न संस्थाओं का देखने का मौका मिलता है। साथ ही विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी प्राप्त होती है।