scriptCyber Fraud : WhatsApp पर आई लिंक, खोलते ही पार हो गए लाखों रूपए, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलती | cyber fraud news datia teacher opened whatsapp link and lost lakhs of rupees | Patrika News
दतिया

Cyber Fraud : WhatsApp पर आई लिंक, खोलते ही पार हो गए लाखों रूपए, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलती

MP News : साइबर ठगों ने अब WhatsApp ग्रुपों को निशाना बनाना शुरू किया है। इसके माध्यम से अनजान लिंक भेजते हैं और खातों से पैसे गायब कर देते हैं।

दतियाApr 08, 2024 / 02:09 pm

Himanshu Singh

whatsapp_message_.jpg

हमारे देश में जितनी तेजी से इंटनेट और एआई जैसी टेक्नोलॉजी बढ़ रही हैं। उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। ये ठग देखते ही देखते लोगों की जीवभर की कमाई को चुटकी भर में गायब कर देते हैं। एक ऐसा ही मामला दतिया के थरेट थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षिका को उनके ऑफिशियल ग्रुप में अनजान लिंक भेजी गई। जिसको खोलते ही खाते से लाखों रूपए गायब हो गए।

 


टीचर कमल सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर 23 मार्च को ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में एक लिंक आई थी। जैसे ही टीचर ने उस लिंक को खोला तो उसके खाते से लाखों रूपए गायब हो गए। बता दें कि ये पैसे टीचर कमल सिंह की पत्नी के खाते से गायब हुए हैं। इस बात की जानकारी राजेश्वरी को तब लगी जब उन्होंने पीएनबी बैंक जाकर अपनी पासबुक चेक कराई। तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 3 लाख 25 हजार रूपए निकाले जा चुके थे। टीचर कमल ने यह पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए लोन पर लेकर पत्नी के खाते में जमा कराए थे।ये लिंक अनिल कुमार बघेल के नंबर से आई थी। जानकारी के मुताबिक, शिक्षक राजेंद्र श्रीवास्तव के फोन पर भी अनजान लिंक आई थी। लेकिन उन्होंने जब लिंक को खोला तो उन्हें शंका हुई। जिसके बाद शिक्षक ने बैंक से संपर्क साध कर खाता बंद करवा दिया था। जिससे उनके खाते से पैसे नहीं कटे। इस पूरे मामले की जांच के लिए पीड़ित शिक्षक ने भी आवेदन दिया है।
ये भी पढ़ें – ‘डिजिटल अरेस्ट’ पर एडवाइजरी जारी, कई लोग हो चुके हैं शिकार, रहें सावधान

 


साइबर फ्रॉड से बचने के कई तरीके हैं।
ओटीपी को न करें शेयर
जब भी आप डिजिटल कोई बैंक से संबधित काम करते हैं तो उसमें आपको कंफर्म करने के लिए ओटीपी भेजा जाता है। इस ओटीपी को किसी के साथ भी शेयर न करें। अन्यथा चंद मिनटों के अंदर आपका खाता खाली हो सकता है।

अनजान लिंक को क्लिक न करें
हमारे फोन में कई बार अनजान नंबरों से WhatsApp पर मैसेज आते हैं और उनमें लिंक भी मौजूद रहती हैं। तो ऐसी किसी भी लिंक को ओपन न करें, नहीं तो आपके खाते से पैसे गायब हो सकते हैं।


लॉटरी वालों से रहें सावधान
कई बार साइबर ठग आपको फोन करके कोई लॉटरी जीतने का दावा करते हैं और इसी के जरिए वह अपने जाल को लोगों को फंसाते हैं। आपको कॉल करके फोनपे,पेटीएम या गूगल पे पर पेमेंट करने को कहा जाता है। जो भी व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता हैं। वह उनके खाते से पैसे गायब कर देते हैं। इसीलिए किसी भी फ्रॉड कॉल पर भरोसा न करें।

Hindi News / Datia / Cyber Fraud : WhatsApp पर आई लिंक, खोलते ही पार हो गए लाखों रूपए, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलती

ट्रेंडिंग वीडियो