scriptट्रेन के आगे कूद गए युवक-युवती, युवक की मौत | A young woman jumped in front of the train, the young man died | Patrika News
दतिया

ट्रेन के आगे कूद गए युवक-युवती, युवक की मौत

युवती की शादी हुए अभी दो माह हुए हैं
A young woman jumped in front of the train, the young man died, news in hindi, mp news, datia news

दतियाMar 18, 2020 / 11:19 pm

संजय तोमर

A young woman jumped in front of the train, the young man died, news in hindi, mp news, datia news

ट्रेन के आगे कूद गए युवक-युवती, युवक की मौत,ट्रेन के आगे कूद गए युवक-युवती, युवक की मौत,ट्रेन के आगे कूद गए युवक-युवती, युवक की मौत,ट्रेन के आगे कूद गए युवक-युवती, युवक की मौत,ट्रेन के आगे कूद गए युवक-युवती, युवक की मौत,ट्रेन के आगे कूद गए युवक-युवती, युवक की मौत

बसई. युवक और विवाहिता ट्रेन के आगे कूद गए।ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। जबकि विवाहिता की हालत गम्भीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विवाहिता के परिजनों ने बसई थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है।
बुधवार की शाम झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलवे यार्ड के पास स्थानीय लोगों ने युवक-युवती को खून से लथ-पथ पड़ा हुआ देखा। सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक शिवा बसई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। विवाहिता काजल भी इसी थाना क्षेत्र के सांकुली गांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि दो माह पहले युवती की शादी हो गईथी पर बुधवार की सुबह काजल के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराईथी। शाम को उसके ट्रेन से कटने की सूचना मिली। थाना प्रभारी बसई आरपी खरे के मुताबिक काजल की गुमशुदगी दर्ज थी।

Hindi News / Datia / ट्रेन के आगे कूद गए युवक-युवती, युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो