scriptदर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 22 लोग घायल, 1 मौत, भंडारा खाकर लौट रहे थे ग्रामीण | 22 people injured 1 killed villagers return after eat Bhandara | Patrika News
दतिया

दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 22 लोग घायल, 1 मौत, भंडारा खाकर लौट रहे थे ग्रामीण

भंडारा खाकर लौट रहे ढेड़ दर्जन से अधिक ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए घायल, हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

दतियाJan 21, 2023 / 06:04 pm

Faiz

News

दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 22 लोग घायल, 1 मौत, भंडारा खाकर लौट रहे थे ग्रामीण

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। ये हादसा जिले के जिगना थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम सतारी के पास ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से सभी सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुए सभी घायल गांव के पास भैरार हनुमान मंदिर पर भागवत कथा का भंडारा खाकर लौट रहे थे।

जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम सतारी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। बताया ये भी जा रहा है कि, हादसे का शिकार ट्रैक्टर ट्रॉली में बुजुर्ग, बच्चे और महिला भी शामिल थी। वहीं, ट्रॉली पलटने के कारण एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है, जबकि ट्रॉली में सवार महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें- होशंगाबाद स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम : विपक्ष बोला- धर्म और अपने अनुयायियों के नाम पर हो रहे नामकरण


घायलों का हालचाल जानने पहुंचे गृहमंत्री

घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही, अस्पताल के चिकित्सकों को बेहतर इलाज प्रदान करने के निर्दश भी दिए।

 

यह भी पढ़ें- दफ्तर में नशे में धुत सब इंजीनियर : नगर परिषद कार्यालय चली शराब पार्टी, वीडियो वायरल

 

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो

https://youtu.be/3zGveWTReT4

Hindi News / Datia / दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 22 लोग घायल, 1 मौत, भंडारा खाकर लौट रहे थे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो