धार्मिक संस्थान ने की ज्योति के लिए बड़ी पेशकश, बीमार पिता को साइकिल से लाई थीं दरभंगा
मिली जानकारी के अनुसार ज्योति के दादा का एक भाई था। दोनों दादा कारी पासवान व शिवनंदन पासवान का देहांत हो चुका है। ज्योति की दूसरी दादी लीला देवी लकवाग्रस्त है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ज्योति का अपनी बुआ और लीला देवी की बेटी से बेहद लगाव है।
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला : भाजपा नेता विनय कटियार ने 1000 सवाल के दिए जवाब कहा, मुझे गलत तरीके से फंसाया गया
मजदूर पिता की इस बेटी को जब इनाम की राशि मिली तो उसके मन में बुआ के हाथ पीले करने की बात आई। यह बात उसने अपने माता—पिता से साझा की। इसके बाद बुआ कविता की शादी समस्तीपुर जिले में नाथुद्वार गांव के शिबू पासवान के पुत्र अरविंद पासवान के साथ श्यामा मंदिर में हुई। इसमें ज्योति को मिले इनाम में से 50 हजार रुपए खर्च किए गए। ज्योति के पिता मोहन पासवान का कहना है कि समाज से हमें सहयोग मिला है। ज्योति ने बुआ की शादी करने की बात कही तो सहयोग राशि से गरीब परिवार की लड़की की शादी कर दी। उन्होंने कहा कि उन्हें ज्योति पर बहुत गर्व है।
बिहार से बॉलीवुड तक सुशांत ने बिखेरा था जलवा, हर क्षेत्र में बढ़ाया राज्य का मान
गौरतलब है कि Coronavirus के दस्तक देने के बाद लगाए गए लॉकडाउन के बीच ही ज्योति के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी। वह हरियाणा के गुरुग्राम में मजदूरी करते थे। ज्योति 1200 किलोमीटर तक साइकिल पर बैठाकर अपने पिता को बिहार के दरंभगा जिले के सिरहुल्ली गांव तक ले आई थीं। इसके बाद ज्योति की मदद को कईं हाथ आगे आए। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी उसकी सराहना की थी।