रेप के बाद मर्डर… खून से सनी मिली डांसर युवती की लाश, इलाके में मचा हड़कंप
जहां सिर्फ बड़े हुए 7 हज़ार किराए के लिए एनएमडीसी और पोस्टल विभाग ने आम जनता को परेशानी में डाल दिया है, जलमग्न हुए पोस्टऑफिस में गरीबों की गाड़ी कमाई से ली गई किसान विकास पत्र एफडी पास बुक चिट्टी, मनीऑर्डर, आधार कार्ड, पैनकार्ड,स्पीड पोस्ट, ऐसे कई दस्तावेज जलमग्न हो रहे है। लोगों की चिंता बढ़ रही है वहीं विगत 2 वर्षों से एनएमडीसी परियोजना द्वारा बनाये नए भवन का एलाटमेंट कर दिया गया है पर बढा हुआ किराया देने में पोस्टल विभाग तैयार नही है वहीं एनएमडीसी किराए कम करने राजी नही है ऐसा लगता है कि दोनों ही किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।
देहरादून की युवती की रायपुर के मरीन ड्राइव में मिली लाश, AIIMS अस्पताल में थी नर्स..
दीवारों में पानी के सीलन के चलते नंगी तारों से करेंट दौड़ रहा है। कभी भी भवन गिर सकता है वहा काम कर रहे कर्मचारियों से जब बात की गई तो उन्होंने बोला कि हम जानजोखिम में डाल कर यहां काम करते है जब भी बारिश गिरती है यही हाल हो जाता है। कीमती कागजात भीग कर खराब हो रहे है। एनएमडीसी ने नया भवन देने की बात कही है पर अभी तक विभाग और एनएमडीसी के बीच किराए को लेकर पेच फसा हुआ है जिसका हर्जाना आमजन और कर्मचारी भुगत रहे है।
संविधान दिवस पर कार्यक्रम का होगा आयोजन