scriptफर्जी हस्ताक्षर कर सचिव ने ग्रामीणों के हड़पे 18 लाख रुपए, महिला सरपंच ने की शिकायत | Secretary grabs Rs 18 lakh by forging signature Dantewada News | Patrika News
दंतेवाड़ा

फर्जी हस्ताक्षर कर सचिव ने ग्रामीणों के हड़पे 18 लाख रुपए, महिला सरपंच ने की शिकायत

Dantewada News:: आदिवासी विकासखंड कोंटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेगडगट्टा के पूर्व सचिव उदय कुमार सिंह द्वारा सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगा हैं।

दंतेवाड़ाSep 21, 2023 / 05:05 pm

Khyati Parihar

Secretary grabs Rs 18 lakh by forging signature

फर्जी हस्ताक्षर कर सचिव ने हड़पे 18 लाख रुपए

दंतेवाड़ा। Chhattisgarh News: आदिवासी विकासखंड कोंटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेगडगट्टा के पूर्व सचिव उदय कुमार सिंह द्वारा सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगा हैं, इसकी शिकायत खुद ग्राम पंचायत रेगडगट्टा की महिला सरपंच ने सुकमा जिले के कलेक्टर , जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ को आवेदन देकर की हैं।
सरपंच सोढी पाली ने सचिव पर ऐ शिकायत किया की महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेगडगट्टा व ताडगुड़ा, रेगडगट्टा पटेल पारा व मुसलमडगु इन ग्रामों में सन 2020 से 2022 के बीच तीन आंगनबाड़ी भवन व स्कूल सहित एक तालाब निर्माण कार्य किया गया था, यह सब कार्यों का कुल अठारह लाख उनतीस हजार पांच सौ दो रुपए (18,29,502) बैंक से आहरण (CG Hindi News) किया गया हैं, बैंक से आहरण की गई इस राशि पर सरपंच पाली ने अपने शिकायत पत्र पर लिखा हैं, की सरपंच के हस्ताक्षर से मात्र पांच लाख चौत्तर हजार ही (574000) तीन किस्तों में बैंक से आहरण किया हैं , बचे बारह लाख पचपन हजार पांच सौ दो रुपए सचिव ने सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायत रेगडगट्टा मनरेगा का खाता क्रमांक 38330467955 से सात किस्तों में बैंक से निकली हैं
यह भी पढ़ें

कोरबा में 42 हाथियों के झुंड ने डाला डेरा, किसानों के फसल को पहुंचा रहे नुकसान….लोगों में दहशत

मनरेगा में मजदूरों ने किया काम, नही मिली मजदूरी, हक के लिए ढाई साल से भटक रहे मजदूर

जहां एक तरफ सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगो को मजदूरी के माध्यम से उन्हे रोजगार ग्राम पंचायत में ही उपलब्ध कराने मनरेगा जैसी योजना चला रही हैं , ताकि उन्हें रोजगार भी मिल सके और उनकी जीविका का सहारा भी यह योजना होगी , परंतु विकास खंड कोंटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेगड़गट्टा के ताडगुड़ा , रेगड़गट्टा पटेल पारा , मुसलमडगू के ग्रामीणों के द्वारा पिछले ढाई साल पहले सरपंच और सचिव के कहने पर किसी ग्रामीण एक माह तो किसी ग्रामीण ने एक माह से अधिक दिनों तक मनरेगा के तहत दिहाड़ी की , लेकिन इन्हें एक भी फूटी कौड़ी नही मिली, सचिव सरपंच के द्वारा मजदूरी भुगतान को लेकर आज कल करते करते ढाई साल भीत गया हैं , न सचिव सुन रहें हैं न तो अधिकारी मजदूर अपने हक के लिए से भटक रहे हैं।
यह भी पढ़ें

युवक ने बाड़ी में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेड़ पर लटकी मिली लाश….इलाके में फैली सनसनी

सचिव का दूसरे पंचायत में हो चुका स्थानांतरण

सरपंच सोढी पाली ने कहा की मेरे द्वारा सचिव पर पिछले डेढ़ माह पूर्व मजदूरों की भुगतान व फर्जी तरीके से मेरा हस्ताक्षर कर बैंक से राशि आहरण की शिकायत जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को की गई थी, जांच दल से आश्वासन मिली की मजदूरों को मजदूरी भुगतान किया जाएगा , डेढ़ माह भीत चुकी हैं परंतु अब तक ग्रामीणों को मजदूरी भुगतान नहीं नही किया गया, और जांच के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर वाला मामला भी अटका हुआ हैं , मूलभूत और 14 वें 15 वें वित्त के पैसों का गांव (CG Hindi News) के विकास में किसी तरह का कार्य नही कराया गया, जिसकी जांच आवश्यक हैं । सचिव उदय कुमार सिंह के द्वारा बैंक से फर्जी तरीके से राशि आहरण किया गया और उनका स्थानांतरण भी दूसरे पंचायत में हो गया हैं, अब मैं कैसे उम्मीद कर सकती हूं की दिन रात मेहनत किए मजदूरों का मजदूरी का पैसा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

युवक ने अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट, पहले जमकर पिलाई शराब फिर कुचला सिर…7 दिन बाद तैरती मिली लाश

निर्माण में लगे 5-6 मजदूरों की मौत भी हो चुकी

ये वही रेगड़गट्टा हैं , जो एक बीमारी के वजह से दो ढाई सालों में 61 ग्रामीणों की मौतें हुई थी , विकास को लेकर जिला प्रशासन यहां की व्यवस्था को सुधारने की दावा जरूर करती हैं , परंतु जमीनी हालात आज भी लचर ही हैं । सरपंच के पति सोढी कोसा ने बताया की ग्राम में ही रोजगार मिलने के कारण ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर मजदूरी का काम किया था, गांव के मजदूरों के साथ साथ भवन निर्माण में लगे मिस्त्री, टैक्टर वालों को भी एक रुपया नहीं दिया गया हैं, सचिव के द्वारा पूरे मजदूरों का पैसों को गबन कर दिया गया हैं ,ढाई साल इंतजार करने के बाद जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया गया था, आश्वाशन के अलावा कुछ नही मिला ,ग्रामीणों का जल्द ही, मजदूरी भुगतान नहीं हुआ तो, पूरे ग्रामीणों के साथ जनपद पंचायत कोंटा का व संबंधित सचिव का घेराव किया जाएगा ।

Hindi News / Dantewada / फर्जी हस्ताक्षर कर सचिव ने ग्रामीणों के हड़पे 18 लाख रुपए, महिला सरपंच ने की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो