scriptRoad Accident : पुल पर बैठकर मोबाइल में बात कर रहा था जवान.. पीछे से तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर, मचा हड़कंप | Road Accident : speeding car hits army, creates panic | Patrika News
दंतेवाड़ा

Road Accident : पुल पर बैठकर मोबाइल में बात कर रहा था जवान.. पीछे से तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर, मचा हड़कंप

Dantewada Road Accident : आंवराभाटा में कोर्ट चौक के पास देर रात एक तेज रफ्तार इको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

दंतेवाड़ाDec 31, 2023 / 02:33 pm

Kanakdurga jha

accident.jpg
Dantewada Road Accident : आंवराभाटा में कोर्ट चौक के पास देर रात एक तेज रफ्तार इको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना से पहले इस कार ने अपनी चपेट में 2 ठेलों को भी लिया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया । इसी दौरान सड़क किनारे पुल पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे सुरक्षा बल का एक जवान भी इसकी चपेट में आ गया। वह जवान सत्यनारायण कर्मा की सुरक्षा में तैनात था। कार की टक्कर से जवान के सर पर गंभीर चोटें आईं हैं।
यह भी पढ़ें

जगदलपुर में कोरोना का कहर… इतने मिले पॉजिटिव रिपोर्ट, हो रही मौत



दुर्घटना की आवाज वहीं निवासरत डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल व अन्य लोगों ने पलटी हुई कार में सवार दो युवकों को बाहर निकाला। हालांकि एयरबैग खुलने की वजह से कार में सवार दोनों व्यक्तियों को कोई चोट नहीं आई । वहीं कार की ठोकर से घायल जवान को जिला हॉस्पिटल भिजवाया गया है जहां उसका उपचार जारी है । बताया जा रहा है कि कार में सवार दोनों युवक नशे की हालत में थे।
यह भी पढ़ें

बंद घर में मिली हवलदार की लाश… बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को किया फोन, फैली सनसनी



जागरूकता कार्यशाला किया आयोजित


जेंडर आधारित हिंसा तथा भेदभाव के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर ’’नई चेतना-जेंडर अभियान चलाया गया। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले में जेंडर आधारित हिंसा और भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता के लिए लाइवलीहुड कॉलेज नारायणपुर में 27 से 29 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर जिले के चार क्लस्टर बेनूर, बिंजली, छोटेडोंगर और बाकुलवाही के सदस्यों, सोशल एक्शन कमेटी के सदस्यों तथा गांव के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं पर होने वाली हिंसा, पितृसत्तात्मक मानसिकता, छेड़छाड़ व अन्य पर जानकारी दी गई।

Hindi News / Dantewada / Road Accident : पुल पर बैठकर मोबाइल में बात कर रहा था जवान.. पीछे से तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो