Naxal News: टला बड़ा हादसा…
इसी तारतम्य में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम बर्रेम क्षेत्र में नक्सल गतिविधि एवं नक्सली पर्चा लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक शंकरलाल ध्रुव के नेतृत्व में थाना अरनपुर की टीम नक्सल गश्त सर्च अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही के लिए थाना क्षेत्र में रवाना हुए थे। सर्चिंग के दौरान अरनपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 किमी की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने के रास्ते में 02 प्रेशर IED बम मिला। सूचनार्थ पर बम डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर रवाना किया गया।
(chhattisgarh news) जहां IED को ऐहतियात बरतते हुए मौके पर डिस्पोज किया गया। उक्त IED को मौके पर डिस्पोज नहीं किया जाता तो निश्चित ही जान माल का नुकसान हो सकता था।
बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन
माओवादियों के सफाए के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एंटी नक्सली ऑपरेशन के दौरान अब नक्सलियों से सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में सर्चिंग के लिए जाते हैं। एंटी नक्सल ऑपरेशन से जवानों को बड़ी सफलता मिली रही है।
लोन वर्राटू और पूना नर्कोम योजना
Naxal News: एंटी नक्सल ऑपरेशन के साथ साथ बस्तर में माओवादियों के पुनर्वास के लिए सरकार लोन वर्राटू और पूना नर्कोम योजना चला रही है। योजना के तहत माओवादियों के पुनर्वास पर राज्य सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है। पुनर्वास नीति के तहत नक्सलियों को नकद राशि के साथ सात कई सुविधाएं भी सरकार दे रही है। खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि सरेंडर करने वालों को हर महीने दस हजार सरकार देगी।