भूपेश बघेल गोबर चोर है… पूर्व महामंत्री ने भाजपा में शामिल होते ही खोली कांग्रेस पार्टी की पोल
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: इसके तहत ग्राम मासोड़ी की वृद्धा महिला मतदाता ‘भोगो मुड़ियाम’ ने बैलेट पेपर से पहला मतदान किया। इसके साथ ही मतदान दल द्वारा हीरानार, कासौली, कारली, हारम और गीदम में भी दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के घर जाकर उनसे मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई गयी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर, तहसीलदार श्रीमती आशा मौर्य, नायब तहसीलदार सुश्री पूनम ठाकुर सहित मतदान दल के सदस्य उपस्थित थे।