scriptFlood in Dantewada: दंतेवाड़ा में आई बाढ़, 8 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश… घर छोड़कर भागे लोग | Flood in Dantewada, people fled from their homes | Patrika News
दंतेवाड़ा

Flood in Dantewada: दंतेवाड़ा में आई बाढ़, 8 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश… घर छोड़कर भागे लोग

Flood in CG: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेज मूसलाधार बारिश से बाढ़ आ गई। 8 घंटे तक लगातार बारिश होने से कई गांवों के घर में दो-दो फ़ीट तक पानी भर गया।

दंतेवाड़ाJul 18, 2024 / 01:58 pm

Kanakdurga jha

Flood in CG
Flood in Chhattisgarh: मंगलवार की रात झमाझम बारिश ने नगर के वार्ड क्रमांक 9 रालापल्ली में बाढ़ ने विक्राल रूप ले लिया था। लोग घरों से उठकर बाहर आ गए थे। 8 घंटे तक हुई तेज मूसलाधार बारिश ने जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया । रालापल्ली के कई घरों में 2 फीट पानी घुस गया।
बर्तन व जरुरी सामान पानी में तैर रहे थे। तालाब का मेड टूटने की सूचना देते रहे लोग, कुछ ही देर में तालाब के मेड से पानी बहकर रालापल्ली के नाले के किनारे बसे लोगों के घरों में आ घुसा । सुबह 11 बजे के बाद धीरे- धीरे पानी उतरने लगा दोपहर तक लोगों को राहत मिली।
यह भी पढ़ें

Gariaband News: 29000 लोगों पर 1 डॉक्टर, खाट पर लेटकर अस्पताल जाते हैं मरीज, घोड़े पहुंचा रहे दवाई

नए पुल निर्माण करने वार्डवासियों की मांग

हर साल त्रस्त वार्डवासियों ने नए पुल निर्माण की या छोटे तालाब को बंद करने प्रशासन से मांग कर रहे हैं। वार्डवासियों ने कहा हैं कि या जो नाले में बना छोटा पुल हैं उसे निकालकर बड़ा पुल बनाया जाए या फिर छोटे तालाब को पूरी तरह बंद कर समतलीकरण किया जाए।

Hindi News / Dantewada / Flood in Dantewada: दंतेवाड़ा में आई बाढ़, 8 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश… घर छोड़कर भागे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो