Dantewada News: कई निर्दोष हुए गलतफहमी के शिकार
पिछले दिनों पुलिस ने कई निर्दोष राहगीरों को रास्ते से पकड़-पकड़ कर घंटो थाने में बिठाया। फिर उनसे पूछताछ किए बिना देर शाम छोड़ दिया गया। इनमें से कई लोगों की तस्वीरें भी मीडिया और
सोशल मीडिया में वायरल होने लगी।
इनमें से ही एक करिश्मा ठाकुर भी है। जो कि सुकमा जिले के तोंगपाल इलाके की निवासी है वे और कुछ अन्य लोगो को पुलिस बिना कुछ पूछे सीधे थाने लेकर आई और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। Dantewada News इस दौरान पुलिस ने न तो उनसे पूछताछ की और न ही जानकारी ली।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
Dantewada News: अलग अलग पोर्टल सोशल मीडिया और मीडिया में खबरें और फोटो दिखाए जाने लगे बाद में जब असली आरोपी पकड़े गए तब पता चला कि वे निर्दोष हैं गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ। हांलाकि पुलिस ने भी माना कि करिश्मा सहित अन्य लोग निर्दोष हैं भ्रमवश ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी । इस पर उन्होंने खेद भी जताया है। इसी तरह बीजापुर से
जगदलपुर जा रहे दो युवकों को भी पुलिस ने पकड़ कर घंटो बिठाए रखा था।
करिश्मा ने दी ये जानकारी
Dantewada News: करिश्मा ने बताया कि इस घटनाक्रम के कारण उसके परिवार और रिश्तेदारों के भी काफी फोन आए और वे लोग काफी परेशान भी हुए थे। बचेली मामले के मुख्य आरोपियों के पकड़ में आते ही पूरी तस्वीर साफ हो गई। करिश्मा, विजय सहित कई अन्य लोगो को छोड़ दिया गया है एक अफसर ने इस मामले में खेद भी जताया है।