scriptDantewada Crime News: झूले में सोए 4 माह के बच्चे का अपहरण, बाइक सवार ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम, CCTV कैमरे में कैद | Dantewada Crime News: Kidnapping of 4 month old child | Patrika News
दंतेवाड़ा

Dantewada Crime News: झूले में सोए 4 माह के बच्चे का अपहरण, बाइक सवार ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम, CCTV कैमरे में कैद

Crime News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बाइक सवार दो युवकों ने एक 4 महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक बच्चे के पिता से शराब मंगवाने उसे 100 रुपए दिए।

दंतेवाड़ाSep 02, 2024 / 05:18 pm

Khyati Parihar

Dantewada Crime News
Dantewada Crime News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले के पोदुम पंचायत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो बाइक सवार चार माह के बच्चे को लेकर भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम को भेजा है। फिलहाल बच्चे का अपहरण करने वाले का अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। यह वारदात रविवार शाम की है।
पोंडुम के रहने वाले हिड़मू का बाजार के पास सड़क किनारे घर है। वह अपने बच्चे को झूला में लेटाया था। पत्नी घर के अंदर धान कूट रही थी। साथ ही दो और बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और हिडमू से बोले शराब लेकर आओ। हिड़मू को सौ रुपए दिए।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: कब्र खोदकर निकाला गया बच्ची का शव, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए ये गंभीर आरोप, बवाल…

हिड़मू ने अपने दोनो बच्चों से कहा झूला झूलते रहना छोटे भाई को वह शराब लेकर आता है। इधर हिड़मू शराब लेने के लिए कुछ दूर निकला एक ने बाइक स्टार्ट की और दूसरे ने बच्चे (Dantewada Crime News) को उठाया और भाग गए। इस घटना की खबर के बाद पूरा पोंडूम पंचायत हैरत में है। घर घर जा कर पूछा लेकिन उन दोनो का कही पता नही चला।
थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया एक टीम को तत्काल रवाना किया गया है। आज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपी कटेकल्याण की और भागे है। कटेकल्याण में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

देखें अन्य खबरें

1. मौत का LIVE VIDEO, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक्टिवा

दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

2. टक्कर के बाद कार ने 1 किमी तक स्कूटी को घसीटा

बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। टक्कर के बाद युवक दूर जा गिरा। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

Hindi News / Dantewada / Dantewada Crime News: झूले में सोए 4 माह के बच्चे का अपहरण, बाइक सवार ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम, CCTV कैमरे में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो