CG Congress Protest: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
पुतला दहन के पश्चात बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि दुर्ग में
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जो बर्बरतापूर्ण व्यवहार हुआ, वह भाजपा सरकार के इशारे पर किया गया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजना लोकतंत्र (CG Congress Protest) की हत्या है।
कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर करेंगे आंदोलन
CG Congress Protest: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के काफिले के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, जो निंदनीय है। मंडावी ने कहा कि हम इस सरकार से मांग करते हैं कि बदले की भावना से
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जेल भेजना और उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करना तत्काल बंद किया जाए। अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान इनकी रही मौजूदगी
इस विरोध प्रदर्शन में शंकर कुडियम, कमलेश कारम, बसंत राव ताटी, दशरथ कुंजाम, पार्वती कश्यप, संत मंडावी, बेनहूर रावतिया, पुरषोत्तम सल्लूर, प्रवीण डोंगरे, वल्वा मदनैया, संतोष गुप्ता, सालिक नागवंशी, मनोज अवलम, सुनील उद्दे, पुरषोत्तम खत्री, प्रवीण उद्दे, कविता यादव लक्ष्मण कड़ती, अरूण वासम, एजाज खान, गीता कमल, संजना, चौहान, सपना दुपा,सकीना बानो सहित भारी संया में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने कहा, ‘हम हर लड़ाई के लिए हैं तैयार’
छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस ने आज
विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें सीएम विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला जलाया गया। (CG Congress Protest) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष की आवाज दबाने के लिए एफआईआर का डर दिखा रही है और बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
150 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज
CG Congress Protest: कांग्रेसियों का कहना है कि शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे उनके कार्यकर्ताओं पर जबरन लाठी चार्ज किया गया और 150 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आगे कहा इस प्रकार की कार्रवाई लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता डरने वाले नहीं हैं। वे जनता की आवाज बनकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करते रहेंगे।