scriptछत्तीसगढ़ के इस मंदिर में पूजा करने से कट जाएंगे काल सर्प दोष, सावन में लगती है श्रद्धालुओं की भीड, जानिए ये रोचक कहानी | By worshiping in this temple, Kaal Sarp Dosh will be removed Dantewada | Patrika News
दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में पूजा करने से कट जाएंगे काल सर्प दोष, सावन में लगती है श्रद्धालुओं की भीड, जानिए ये रोचक कहानी

Dantewada News: सावन का महीना के सोमवार के विशेष पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु नागफनी मंदिर पहुंचते हैं। इस मंदिर की स्थापत्य कला बेजोड़, नाग की अद्भुत कथाएं हैं चर्चित में हैं।

दंतेवाड़ाJul 17, 2023 / 05:20 pm

Khyati Parihar

By worshiping in this temple, Kaal Sarp Dosh will be removed.

नागफनी मंदिर

Sawan Somwar 2023: दंतेवाड़ा। सावन का महीना के सोमवार के विशेष पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु नागफनी मंदिर पहुंचते हैं। यह मंदिर गीदम से महज 10 किलोमीटर दूर नागफनी नामक ग्राम स्थित है। नागफनी में नाग देवता का प्राचीन काल में बना मंदिर है। यहां परंपरा के अनुसार सावन के सावन सोमवार एवं नागपंचमी के दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है। नागवंशी राजाओं द्वारा स्थापित भव्य इस मंदिर की स्थापत्य कला बेजोड़ है। साथ ही नाग की अद्भुत कथाएं चर्चित है। लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है।
स्थापित हैं 11वीं शताब्दी की मूर्तियां

11th century sculptures : स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यह मंदिर नागवंशी राजाओं के समय में बनाया गया था, जिसे आज भी ग्रामीणों ने सहेज कर रखा है। हर वर्ष सावन एवं नागपंचमी के अवसर पर इस नाग मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। जानकारी के मुताबिक नाग मंदिर का मुख्य दिशा पश्चिम की ओर है एवं 11वीं व 12वीं शताब्दियों की मूर्तियां हैं।
यह भी पढ़ें

लालच, साजिश और कत्ल : बेटे, बहू ने गला घोटकर उतारा मौत के घाट, दामाद ने सिर पर मारी टॉर्च, फिर…

सभी मूर्तियां लगभग 23 फीट ऊंची

Sawan Somwar 2023: मंदिर में प्रवेश द्वार के बायीं ओर शिलाखंड में नरसिम्हा की मूर्ति एवं दाईं ओर शिलाखंड में नृत्यांगना की मूर्ति स्थापित है। सभी मूर्तियां लगभग 23 फीट ऊंची है। मंदिर के गर्भगृह में बाईं ओर नाग-नागिन की मूर्ति व दाईं ओर गणेश भगवान की मूर्ति व शिलाखंड में द्वारपाल की मूर्ति स्थापित है।
एक विशेष गोलाकार आकृति का उकेरा गए यंत्र को नाग यंत्र कहा जाता है

Sawan Somwar 2023: विशेष पूजा आचार्य भगवानदास दिवेदी ने बताया कि जिस किसी मानव के जीवन में कालसर्प दोष लगा होता है अगर वह उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर नहीं जा सकता (Snake Yantra) तो छत्तीसगढ़ का यह एकमात्र दूसरा यह ऐसा विकल्प है जहां कालसर्प दोष का तर्पण किया जा सकता है। अमूमन बहुत कम ही लोग हैं जिन्हें इसकी जानकारी हैं। यहां कालसर्प दोष निवारण की विधिवत तर्पण पूजा की जा सकती है।

Hindi News / Dantewada / छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में पूजा करने से कट जाएंगे काल सर्प दोष, सावन में लगती है श्रद्धालुओं की भीड, जानिए ये रोचक कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो