बीते बुधवार को हुई थी मौत
बयान में बताया गया है कि हेमला सोमलु नक्सलियों की बटालियन नम्बर एक में टेक्नीकल विभाग का प्रमुख था। वह कम्पनी 2 में भी कमांडर तथा सचिव के रूप में भी रह चुका है। (Naxal Attack) 44 वर्षीय हेमला सोमलू का इलाज नक्सलियों की मेडिकल टीम कर रही थी। सोमलू मूलत: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्रांतर्गत कोरेचली गांव का निवासी था, (Naxal Attack) जो बासागुड़ा दलम में शामिल होने के बाद नक्सलियों की टेक्निकल टीम का स्पेशलिस्ट बन बैठा।
यह भी पढ़ें: Video: एयरपोर्ट पर पीडब्ल्यूडी के ईई ने सीएम के छुए पैर, फिर मंत्री के इशारे पर बैठ गए जमीन पर, देखें वीडियो
बड़े हमलों में रहा शामिल
नक्सलियों के मिलिट्री कंपनियों का कमांडर रहने के बाद सीवाईपीसी सचिव व सब जोनल कमांड सदस्य जैसे पदों पर रहा। नक्सलियों के आर्टिलरी पीएल, (Naxal Attack) टेक्निकल विभाग चलाते हुए वह फोर्स पर किए गए उरपलमेटा, ताड़मेटला, तोंगगुड़ा, बट्टीगुड़ा जैसे बड़े हमलों में भी सक्रिय रूप से शामिल रहा।