scriptमौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Weather Report: Heavy Rain Alert In Madhya Pradesh Damoh | Patrika News
दमोह

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Report- दमोह में लगातार बारिश की वजह से नदी, नाले उफनाएं, नाला पार करते व्यापारी बाइक सहित बहाए 8 माह पहले बना पीएम आवास व कच्चा मकान ढहा, जबलपुर-दमोह, पथरिया-दमोह, बंधा- पवई कटनी, तेंदूखेड़ा-महाराजपुर मार्ग बंद

दमोहSep 13, 2019 / 05:57 pm

Samved Jain

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दमोह/ जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण अंचलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने दमोह जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। जिससे प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम भी अलर्ट हो गई है। नजदीकी जिला सागर के अति भारी वर्षा में शामिल होने से भी प्रशासन अलर्ट है।
मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र तेंदूखेड़ा अंचल नजर आ रहा है। तारादेही मार्ग पर किचऊ नाला को मावा व्यापारी बाइक सहित पार करा था, जिसमें उसकी बाइक व मावा बह गया, उसने बा-मुश्किल अपनी जान बचाई। नगर में पीएम आवास सहित कच्चा मकान ढह गया। तेंदूखेड़ा मुख्यालय का दमोह व देवरी महाराजपुर से सड़क संपर्क कट चुका है। तेंदूखेड़ा नगर में गुरुवार की सुबह 4 बजे से पानी का दौर शुरू हुआ वह दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। भारी बारिश के चलते दमोह-जबलपुर, तेंदूखेड़ा-महाराजपुर देवरी व पठाघाट तेंदूखेड़ा मार्ग बंद हो गया। तारादेही से 2 किमी दूर बने गोहदर की पुल के ऊपर तीन से 4 फुट पानी होने के कारण यह मार्ग बंद है, यह पुल अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है। जिससे महाराजपुर देवरी मार्ग बंद है। तेंदूखेड़ा से लगभग 7 किलोमीटर दूर की पुलिया उफान पर होने के कारण होने के कारण दोनों और का आवागमन प्रभावित रहा जिसके कारण दमोह से जबलपुर जाने वाली बसें सुबह 9 बजे से बंद है। मार्ग बंद होने से जबलपुर से छतरपुर, टीकमगढ़ की यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेंदूखेड़ा से 2 किलोमीटर दूर जामुनखेडा मार्ग पर बने पठा घाट पुल पर चार फुट पानी आने से लगभग 18 गांव का संपर्क टूट चुका है।

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हवन, पूजन से बच गई परिवार की जान
नगर के वार्ड क्रमांक 8 में थम्मन सेन का प्रधानमंत्री आवास व पिछले हिस्से का कच्चा मकान ढह गया। गुरुवार की दोपहर 2 बजे मकान ढहा जब पूरा मोहल्ले के गणेश उत्सव कार्यक्रम में हवन पूजन में व्यस्त था, घर में ताला लगा था। थम्मन गांव में बुलौआ देने गए हुए थे। थम्मन ने आठ माह पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आगे दो पक्के कमरे बनाए थे, पीछे उसका कच्चा मकान था, जो दोनों ढह गए हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा नालियों की व्यवस्था न किए जाने के कारण गरीब का घर ढहा है।

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जोखिम उठाकर निकाली बाइक
तारादेही मार्ग पर किचऊ जंगली नाला उफान पर था। इस दौरान एक मावा व्यापारी अपनी बाइक पर 80 किलो मावा लादकर उफनता नाला पार करने लगा, इसी बीच तेज बहाव के कारण बैलेंस बिगडऩे पर मावा सहित बाइक बह गई। व्यापारी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। अभी व्यापारी का नाम सामने नहीं आ पाया है।

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देवी मंदिर बना टापू
तहसील के पास स्थित देवी मंदिर टापू के रूप में नजर आया। लोगों के अनुसार इतनी घनघोर लगातार बारिश तेंदूखेड़ा में पहले कभी नहीं हुई। वार्ड क्रमांक 8 विद्यानगर में कई घरों पानी भर गया। पानी भरने के कारण बिजली भी बंद हो गई है।

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नदी नालों ने रोकी रफ्तार, 24 घंटे से बिजली गुल
मडिय़ादो. गुरुवार दोपहर दो घंटे जोरदार बारिश हुई जिसके चलते नदी,नाले उफान पर आ गए। मडिय़ादो रजपुरा मार्ग पर कंचन के पुल पर लगभग 3 फुट पानी आ गया। इसी तरह बर्धा-मडिय़ादो मार्ग पर दर्रा नाला के पुल, बमनी नाला के रिपटा पर पानी होने से यह मार्ग भी लगभग 2 घंटे बंद रहा। लगातार हो रही बारिश अब ग्रामीणों के लिए कहर बरपा रही है। कच्चे मकानों गिर रहे है। निचले हिस्सों में पानी भरने से लोगों के घर जलमग्न दिखाई दे रहे है। पिछले 24 घंटे से आधा सैकड़ा गांव की बिजली बंद है। मोबाइल चार्ज की भी समस्या बनी और पेयजल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है।

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरा पानी
पटेरा.गुरुवार को दिन भर हुई बारिश से पटेरा नगर की सड़कों और नालियों को जलमग्न कर दिया। नालियों में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर पानी भराव की स्थिति दिनभर रही। वहीं लोगों को उपचार उपलब्ध कराने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलभराव व दलदल होने से मरीजों को परेशान होना पड़ा।

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पथरिया-दमोह, बंधा-पवई मार्ग बंद
दमोह. लगातार हो रही बारिश के कारण सुनार नदी पिछले चार दिनों से उफान पर चल रही है, जिससे दमोह-पथरिया मार्ग बंद है। बेलखेड़ी के पास से रपटा बाढ़ ग्रस्त चल रहा है। उधर रनेह क्षेत्र में बंधा से पवई कटनी मार्ग पर नाला आने से रास्ता बंद हो गया है।

मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

24 घंटे में 43.२ मिमी बारिश दर्ज
दमोह. पिछले 24 घंटे में 43.२ मिमी बारिश अर्थात 1.७ इंच बारिश रिकार्ड की गई है। वर्षामापी केंद्र दमोह मे 13 मिमी, पथरिया 85 मिमी, हटा 104 मिमी, पटेरा 5 मिमी, बटियागढ़ 15 मिमी, तेंदूखेड़ा 69.2 मिमी व जबेरा 11 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई हैं।

Hindi News / Damoh / मौसम: जिले में भारी बारिश होने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो