दमोह. जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीबीएमओ की अमानवीयता से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें बीएमओ डॉ. डीके राय मृत महिला के परिजनों से अभद्रता करते दिख रहे हैं। साथ ही उन्हें परिसर से बाहर करने को कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार दमोह की शोभानगर निवासी एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया था। जबेरा के पास अचानक हालत बिगडऩे पर महिला को परिजन जबेरा अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां परिजनों का आरोप है कि आधे घंटे तक वह डॉक्टरों को तलाशते रहे, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद जब डॉक्टर आए तो उन्होंने वॉटल चढ़ाई, पर थोड़ी देर में महिला की मौत हो गई। इसी बीच बीएमओ डॉ. राय आए और उन्होंने परिजनों से अभद्रता करना शुरू कर दी।
दमोह•Jan 22, 2025 / 07:28 pm•
हामिद खान
Hindi News / Videos / Damoh / Video:जबेरा बीएमओ की अमानवीयता, मृत महिला के परिजनों से अभद्रता कर भगाया