भाभी पर बिगड़ी नीयत
मामला दमोह जिले के हिंडोरिया थाना इलाके के एक गांव की है जहां रहने वाली महिला पर उसका ही मंझला देवर बुरी नीयत रखता था। देवर आए दिन भाभी के साथ छेड़छाड़ करता था। भाभी देवर की हरकतों से बाज आ चुकी थी जिसके कारण उसने हिम्मत जुटाकर देवर की अश्लील हरकतों के बारे में सास को बता दिया। बेटे की करतूत सुनने के बाद मां नाराज हुई और बेटे को समझाने की कोशिश की। लेकिन बेटा कुछ समझने को तैयार नहीं था।
बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर युवक ने महिला के साथ की हैवानियत
मां ने विरोध किया तो किया हमला
बेटे की करतूतों का पता चलने के बाद जब मां ने उससे ऐसा न करने के लिए कहा तो मां और बेटे के बीच विवाद होने लगा और इसी दौरान बेटे ने धारदार हथियार उठाकर मां पर हमला कर दिया। जिससे मां को गंभीर चोट आई है, मां पर हमला करने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है। वहीं अन्य परिजन गंभीर रुप से घायल मां को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी