scriptभाभी पर बिगड़ी देवर की नीयत, मां ने रोका तो कर दिया लहूलुहान | Son attacked on mother as his intention spoiled on bhabhi | Patrika News
दमोह

भाभी पर बिगड़ी देवर की नीयत, मां ने रोका तो कर दिया लहूलुहान

मां ने बेटे को भाभी से छेड़छाड़ करने से मना किया तो मां पर किया जानलेवा हमला…

दमोहApr 01, 2023 / 04:50 pm

Shailendra Sharma

damoh.jpg

दमोह. दमोह में रिश्तों को मर्यादा को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यहां पहले तो एक युवक ने अपनी ही भाभी के साथ छेड़छाड़ की और जब भाभी ने विरोध किया और मां यानि अपनी सास को पूरी बात बताई तो मां के विरोध करने पर आरोपी युवक ने मां पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप में घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

 

भाभी पर बिगड़ी नीयत
मामला दमोह जिले के हिंडोरिया थाना इलाके के एक गांव की है जहां रहने वाली महिला पर उसका ही मंझला देवर बुरी नीयत रखता था। देवर आए दिन भाभी के साथ छेड़छाड़ करता था। भाभी देवर की हरकतों से बाज आ चुकी थी जिसके कारण उसने हिम्मत जुटाकर देवर की अश्लील हरकतों के बारे में सास को बता दिया। बेटे की करतूत सुनने के बाद मां नाराज हुई और बेटे को समझाने की कोशिश की। लेकिन बेटा कुछ समझने को तैयार नहीं था।

 

यह भी पढ़ें

बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर युवक ने महिला के साथ की हैवानियत



मां ने विरोध किया तो किया हमला
बेटे की करतूतों का पता चलने के बाद जब मां ने उससे ऐसा न करने के लिए कहा तो मां और बेटे के बीच विवाद होने लगा और इसी दौरान बेटे ने धारदार हथियार उठाकर मां पर हमला कर दिया। जिससे मां को गंभीर चोट आई है, मां पर हमला करने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है। वहीं अन्य परिजन गंभीर रुप से घायल मां को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी

 

https://youtu.be/DJBrBw2nB4w

Hindi News / Damoh / भाभी पर बिगड़ी देवर की नीयत, मां ने रोका तो कर दिया लहूलुहान

ट्रेंडिंग वीडियो