scriptजॉब के नाम पर कॉलेज की युवतियों को महानगर पहुंचाने के लिए गिरोह सक्रिय | Patrika News
दमोह

जॉब के नाम पर कॉलेज की युवतियों को महानगर पहुंचाने के लिए गिरोह सक्रिय

दमोह. पिछले कुछ महीनों के दौरान जिले में युवतियों के गायब होने के मामलों में इजाफा हुआ है। हालांकि ऐसे मामलों में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार जिले से युवतियों को महानगरों में भेजने के लिए गिरोह के सक्रिय हैं। जिसके सदस्य युवतियों को युवतियों को जॉब सहित अन्य प्रस्तावों के झांसे में फंसा कर उन्हें घर छोडऩे के लिए प्रेरित करते हैं।

दमोहJan 11, 2025 / 02:08 am

हामिद खान

जॉब के नाम पर कॉलेज की युवतियों को महानगर पहुंचाने के लिए गिरोह सक्रिय

जॉब के नाम पर कॉलेज की युवतियों को महानगर पहुंचाने के लिए गिरोह सक्रिय

हाल ही में आए मामलों से हो रहा खुलासा

दमोह. पिछले कुछ महीनों के दौरान जिले में युवतियों के गायब होने के मामलों में इजाफा हुआ है। हालांकि ऐसे मामलों में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार जिले से युवतियों को महानगरों में भेजने के लिए गिरोह के सक्रिय हैं। जिसके सदस्य युवतियों को युवतियों को जॉब सहित अन्य प्रस्तावों के झांसे में फंसा कर उन्हें घर छोडऩे के लिए प्रेरित करते हैं। गिरोह के सदस्यों द्वारा युवतियों को अपनी बातों में उलझाकर महानगरों में भेज दिया जाता है। जहां उन्हें प्रताडि़त किया जाता है। हाल ही में गायब हुई युवतियों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महानगरों से युवतियों को बरामद किया है। इनमें कुछ मामलों में झांसे में आकर फंसी युवतियों ने प्रताडि़त होने के आरोप भी लगाए। इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ युवतियों को महानगरों से बरामद किया।
बता दें कि इस तरह के मामले एसपी के संज्ञान में भी पहुंचे। जिस पर उन्होंने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अलर्ट किया और युवतियों के गायब या अपहरण से जुड़े मामलों में पुलिस पुलिस को संजीदा रहने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें, तो आरोपी अक्सर युवतियों से धोखाधड़ी कर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं। ऐसे में किसी भी अनजान व्यक्ति से बेटियों और परिवार की महिलाओं को झांसे आने से बचना चाहिए और सतर्क रहें। पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे मामलों पर समय रहते काबू पाया जा सके।
युवतियों के लापता और अपहरण से जुड़े मामले
केस 1-
पिछले महीने देहात थाना क्षेत्र से एक युवक छात्रा को दिल्ली ले गया था।
केस 2
अक्टूबर में 2 स्कूली छात्राएं गायब हुईं थीं। पुलिस ने इन्हें खोजा। खुलासा हुआ था कि ये बातों में आकर जॉब की लालच में महानगर चली गईं थीं।
केस 3
जुलाई में केएन कॉलेज में पढऩे वालीं 4 छात्राएं गायब हुईं थीं। जो बाद में मुंबई में मिली थी।
केस 4
गैसाबाद क्षेत्र से अपहृत हुई नाबालिग को 10 माह बाद पुलिस ने दिसंबर 2024 में पन्ना जिले से दस्तयाब किया था।

Hindi News / Damoh / जॉब के नाम पर कॉलेज की युवतियों को महानगर पहुंचाने के लिए गिरोह सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो