दमोह

संतरागाछी का इंजन फेल, 3 घंटे सलैया स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

कटनी से बुलाकर लगाया यात्री ट्रेन में एंजिन तब कहीं चल सकी ट्रेन

दमोहSep 21, 2019 / 10:18 pm

lamikant tiwari

Santragachi engine fails, train stops at Salaiya station for 3 hours

दमोह. कटनी बीना सेक्शन पर शनिवार दोपहर यात्री ट्रेन संतरागाछी एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से यात्री ट्रेन करीब 3 घंटे तक सलैया रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस कटनी से कुछ देर विलंब से रवाना हुई थी। यह ट्रेन दमोह पहुंचने के पूर्व ही सलैया स्टेशन पर उसका इंजन फेल हो गया। जिसे लोको पायलट व रेल कर्मचारियों ने सुधार के लिए काफी प्रयास किए। लेकिन उनके प्रयास सफ ल नहीं होने पर इंजन फेल की जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों जबलपुर व कटनी को दी गई। इस दौरान गाड़ी करीब 3 घंटे से अधिक समय तक सलैया स्टेशन पर रुकी रही। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। गाड़ी के रुके रहने से यात्रियों के शेड्यूल पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा। बाद में कटनी से जब दूसरा इंजन सलैया स्टेशन पहुंचा तब कहीं ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना की जा सकी। इस दौरान गाड़ी जो दोपहर 1 बजे दमोह पहुंचती थी वह दोपहर करीब 4.50 पर पहुंची।
मामले में स्टेशन अधीक्षक सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी कारणों से इंजन फेल हो जाने से कटनी से इंजन बुलाकर गाड़ी को रवाना किया गया। पहले इंजन को सुधारने का प्रयास किया। नहीं होने पर कटनी से एंजिन बुलाकर रवाना किया गया।

Hindi News / Damoh / संतरागाछी का इंजन फेल, 3 घंटे सलैया स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.