
दमोह के हटा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां पुलिस ने एक 50 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक 18 साल की युवती का नहाते वक्त वीडियो बना रहा था। जब युवती ने उसे देखा और विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। जिसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी अधेड़ पीड़ित युवती का पड़ोसी है।
18 साल की पीड़ित युवती अपने परिवार के साथ हटा में किराए से रहती है। उसके घर के ही पड़ोस में आरोपी संजय चौरसिया रहता है जो कि पान ठेला लगाता है। पीड़िता के मुताबिक वो छत पर बने बाथरूम में नहा रही थी। छत का बाथरूम ऊपर से खुला हुआ है और वहीं से आरोपी संजय मोबाइल से उसका नहाते हुए वीडियो बना रहा था। जब युवती की नजर आरोपी पर पड़ी तो वो घबरा गई और तुरंत बाहर आई और विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें- लव मैरिज के तीन साल बाद पटवारी पति ने पत्नी को मार डाला, बोरी में भरकर डैम में फेंकी लाश
पीड़िता के मुताबिक जब उसने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो आरोपी उसे धमकाने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने शोर मचाया तो उसके परिवार के लोग आए लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था। पीड़िता ने माता-पिता को ठरकी पड़ोसी की हरकत के बारे में बताया जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- पुलिस को आता देख फेरे छोड़कर भागा दूल्हा, ये है पूरा मामला
Updated on:
30 Oct 2024 07:02 pm
Published on:
28 Apr 2024 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
