पढ़ें ये खास खबर- अब चूना, गुड़, मेथी और उड़द से बनेगा महाकाल दरबार का द्वार, 1 हजार साल नहीं होगा कोई नुकसान
अनशन पर 300 व्यापारी
ग्रामीणों का आरोप है कि, आजादी से लेकर अबतक यहां के सभी इलाकों में मिटटी और मुरम तक नहीं बिछाई गई है। ऐसी स्थिति में बारिश के दिनों में अधिकतर मार्ग पूरी तरह से दलदल बन जाते हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में गांव के कुछ लोगों ने हटा एसडीएम गगन बिसेन को भी ज्ञापन सौंपा था। लोगों ने एसडीएम को बताया था कि अगर समस्या का तत्काल समाधान नहीं होता है, तो हम लोग चक्का जाम करेंगे। गुरुवार सुबह से ही गांव के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अनशन शुरू कर दिया, जिसमें बाजार में सब्जी की दुकान लगाने वाले करीब 300 व्यापारी भी शामिल है।
इन वार्डों के हाल बेहाल
ग्रामीणों के अनुसार, आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी मडियादो के वार्ड 12, 13, 14, 15 और 16 में अब तक पक्की या मोरंग वाली सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। जबकि इन वार्डो में गांव की 40 फीसदी आबादी बसती है। दो फीट कीचड़ होने के कारण घरों तक वाहन सुविधा का अभाव है। कीचड़ के कारण बीमार और गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल तक ले जाना किसी चुनौती से कम नही है। उन्हें या तो गोद में उठाकर ले जाना पड़ता है, या किसी चारपाई पर, क्योंकि गांव में कीचड़ होने के कारण एम्बुलेंस तक नहीं आती।
पढ़ें ये खास खबर- MP के इस जिले में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, 125 पार हुई मरीजों की संख्या, जिम्मेदारों पर लग रहे आरोप
तब तक जारी रहेगा अनशन
इस अव्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश है और इसी को लेकर अब दर्जनों लोग अनशन पर आ बैठे हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में बाजार के सब्जी व्यापारी हैं। उनका आरोप है कि, गांव आने-जाने में और व्यापार करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क की परेशानियों के बारे में कई बार अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन हर बार मात्र आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, अब स्थितियां निर्णायक हो चुकी हैं, ऐसे में जबतक इस समस्या का समाधान नहीं होगा, हमारा अनशन जारी रहेगा।
स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश में अलर्ट – देखें Video