बनवार मे सुबह 8 से 9 बजे और शाम को 7 से 8 बजे के बीच सड़क मार्ग पर यह स्थिति रोजाना ही देखने को मिल रही है। बताया जा रहा हैं कि चोपरा, हरदुआ, महुआखेड़ा, माला, इमलिया, रमपुरा, रिछई व कुम्हारी क्षेत्र के दर्जनों गांव से मजदूर कटाई करने के लिए एक मालवाहक पिकअप वाहन में 30 से 40 लोग भरकर ले जाए जाते हैं। यह मालवाहक वाहन मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ करते नजर आते हैं।
&मालवाहकों मे सवारियां बैठाना मोटर व्हीकल एक्ट नियम के विरुद्ध हैं। परिवहन विभाग ने जिले भर मे चेङ्क्षकग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही हैं। लेकिन जिस थाना पुलिस चौकी क्षेत्र से मालवाहक वाहनों में मजदूरों को भरकर ले जाया रहा हैं, तो इस पर स्थानीय पुलिस को भी कार्यवाही करनी चाहिए।
क्षितिज सोनी, परिवहन अधिकारी दमोह