लड़की कहती है लंबा सा आदमी मारता है कट
दमोह जिले के मुहन्ना गांव की रहने वाली पीड़ित युवती कृष्णा का कहना है कि उसके पैर, हाथ, कमर में अचानक चाकू से काटे जाने का निशान आ जाता है और खून बहने लगता है। जब उसके साथ ऐसा होता है, तो एक लंबा शख्स दिखाई देता है, जिसने अपनी शरीर पर लंगोट पहनी होती है। और वो कहता है कि अब तेरी जिंदगी के 9 दिन बचे हैं। 20 दिन में 100 से ज्यादा घाव के निशान उसके शरीर पर बन चुके हैं।पिता बोले पूरा गांव दहशत में है
पीड़ित युवती कृष्णा की दहायत की मां बड़ी बहू और पिता मुन्ना का कहना है कि शुरुआत में हम लोगों ने अपनी बेटी की बात नहीं मानीं। लेकिन चोट पहुंचने की वजह से उस पर नजर रखी। अब बेटी के साथ सबके सामने ही चोट पहुंचने की घटना होने लगी है। इससे गांव और पूरा परिवार दहशत में है।सरपंच बोले हैरान करने वाली बात
इधर गांव के सरपंच लोकेंद्र सिंह प्रताप का कहना है कि युवती के हाथ पैर पर घाव आ रहे हैं। लड़की जो बता रही है, वो हैरान कर देने वाली बात है।थाना प्रभारी बोले, मैंने तहसीलदार से बात की है
गैसाबाद थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान का कहना है कि घटना की कोई शिकायत नहीं की गई है। लेकिन मामला संज्ञान में आ चुका है, इसलिए युवती को इलाज के लिए ले जाया जाएगा। साथ ही मैंने इस संबंध में तहसीलदार को भी अवगत कराया है। सुना है कि उसे कोई शरीर पर चोट पहुंचाता है, लेकिन कौन है इसकी जानकारी किसी को नहीं है।पांच बार सांप ने डसा
मामले में एक और हैरान करने वाली बात यह भी सामने आई है कि युवती कृष्णा को पांच बार जहरीला सांप डस चुका है। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 साल में कृष्णा को 5 बार सांप ने डसा है। 2 बार घर में और 3 बार खेत में काम करने के दौरान सांप ने डसा। सांप के डसने के बाद इलाज के लिए परिजन सरकारी अस्पताल भी ले जा चुके हैं। लेकिन कृष्णा हर बार सुरक्षित बच गई।ये भी पढ़ें: Chhindwara Election Result: छिंदवाड़ा सीट क्यों हार गई कांग्रेस, सामने आई यह सच्चाई