-कुम्भ राशि
करवा चौथ के पूर्ण होने से पहले बनने वाले इस संयोग से कुंभ राशि के जातकों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बड़ा सुधार आएगा। अब तक जो रिश्ते अच्छे थे, उनमें और मिठास बढ़ेगी और जिन रिश्तों में अनबन की स्थिति बनी हुई थी, उनके जीवन में सुगमता आने वाली है। आगामी समय समाज में मान सम्मान बढ़ाएगा। उम्मीदों से बढ़कर धन प्राप्ति होगी। हर कार्य में आपका भाग्य आपके साथ होगा। आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी।
-मिथुन राशि
सालों बाद बन रहे इस दुर्लभ संयोग से इस राशि के जातकों के लिए काफी शुभ समय रहेगा। इनके अच्छे दिन इनके द्वार पर हैं। रिश्तों में घनिष्ठता बढ़ेगी। शुभ समाचार मिलने के प्रबल संयोग हैं। इस राशि के लोगों को आने वाले समय में धन का लाभ हो सकता है। अपनी वाणी पर काबू रखने से आप आने वाली बड़ी विपदा से बच सकते हैं।
-मेष राशि
करवा चौथ से पहले बन रहे संयोग से मेष राशि वाले लोगों की सरकारी नौकरी लग सकती है। आपके परिवार में खुशियों का आगमन होगा। आप के ज़रिये से परिवार को कोई ना कोई सुख सुविधा की प्राप्ति होगी।विदेश यात्रा पर जाने के योग भी प्रबल हैं। पैसा कमाने के नए अवसर सामने आएंगे, सतर्कता से फैसला लेना लाभकारी होगा।