scriptपन्ना टाइगर रिजर्व में भीषण आग, एक्शन मोड में आया वन अमला, जंगली जानवरों पर संकट | Huge fire in Panna Tiger Reserve forest department staff in action mode crisis on wild animals | Patrika News
दमोह

पन्ना टाइगर रिजर्व में भीषण आग, एक्शन मोड में आया वन अमला, जंगली जानवरों पर संकट

अज्ञात कारणों से लगी आग दोपहर की गर्म तेज हवाओं के कारण विकराल होती जा रही है, जिसने जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है।

दमोहMar 17, 2024 / 01:20 pm

Faiz

fire in panna tiger reserve

पन्ना टाइगर रिजर्व में भीषण आग, एक्शन मोड में आया वन अमला, जंगली जानवरों पर संकट

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले पन्ना टाइगर रिजर्व वनपरिक्षेत्र मड़ियादो बफरजोन के कलकुआ के पास जंगल में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी हृदेश हरि भार्गव अमले के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए हैं।

फिलहाल, आग लगने के शुरुआती कारणों का तो पता नहीं चल सका है लेकिन, अज्ञात कारणों से लगी आग दोपहर की गर्म तेज हवाओं के कारण विकराल होती जा रही है, जिसने जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। तेज हवाओं के कारण वन अमले को आग बुझाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

 

यह भी पढ़ें- गुजरात से होली मनाने एमपी आ रहे 30 लोगों से भरा वाहन पलटा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 14 गंभीर

 

जंगल मे आग लगने से कई वन्य जीवों के रहवास भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही। क्योंकि टाइगर रिजर्व के इस जंगल में बाघ तो है ही, साथ ही साथ तेंदुए, नीलगाय और चीतल जैसे कई वन्यजीव हर समय सक्रीय रहते हैं।

Hindi News / Damoh / पन्ना टाइगर रिजर्व में भीषण आग, एक्शन मोड में आया वन अमला, जंगली जानवरों पर संकट

ट्रेंडिंग वीडियो