scriptजैन मंदिर से चोरी, एक प्रतिमा बरामद | Digsr Jain temple statues stolen from a statue of the recovered | Patrika News
दमोह

जैन मंदिर से चोरी, एक प्रतिमा बरामद

बोरी में रखी मिली प्रतिमा

दमोहSep 06, 2016 / 08:00 am

sanjay tiwari

damoh

damoh

दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र के ढिगसर गांव से 1-2 जून 2016 की रात चोरी गईं चार प्रतिमाओं में से एक प्रतिमा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि अभी इस मामले में प्रतिमा चोरी करने वाले का पता नहीं चला है। मामले के संबंध में पुलिस कप्तान तिलक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ढिगसर गांव में स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चार मूर्तियां चोरी गईं थी जिनमें से एक प्रतिमा ढिगसर निवासी धरम रजक के मकान में मिली है, उन्होंने बताया कि इस मामले में मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद ही मामले की पूरी हकीकत सामने आ पाएगी। 

वहीं मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्रीचंद जैन का कहना है कि मंदिर से जो चार प्रतिमाएं चोरी गईं थीं उनमें तीन प्रतिमाएं पाषाण धातु की हैं व एक प्रतिमा अष्टधातु की है। श्रीचंद के मुताबिक पुलिस ने जो प्रतिमा बरामद की है वह पाषाण की प्रतिमा है। इस मामले में खास बात यह सामने आई है कि मंदिर से जो प्रतिमाएं चोरी गईं हैं वह करीब पांच सौ वर्ष पुरानी प्रतिमाएं हैं। सोमवार की दोपहर जैन संप्रदाय के लोग देहात थाना पहुंचे जहां प्रतिमा को रखा गया है और प्रतिमा की पहचान करने के लिए एसपी से आग्रह किया। लोगों की इस मांग पर एसपी तिलक सिंह ने बोरी में रखी मिली प्रतिमा को दिखाया प्रतिमा पर लिखे शब्दों से यह बात मानी गई कि प्रतिमा ढिगसर के मंदिर से चोरी गईं प्रतिमाओं में से एक है। जैन संप्रदाय के लोगों ने पुलिस से बाकी चोरी गईं प्रतिमाओं का पता लगाने व चोरों को शीघ्र पकडऩे की मांग की है। 

Hindi News / Damoh / जैन मंदिर से चोरी, एक प्रतिमा बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो