scriptHealth Alert: यहां बरपा डायरिया का कहर, 70 से ज्यादा बीमार, एक की मौत | diarrhea outbreak in pali damoh 8 year old girl died more than 60 villagers admitted in hospitals | Patrika News
दमोह

Health Alert: यहां बरपा डायरिया का कहर, 70 से ज्यादा बीमार, एक की मौत

Health Alert: घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पाली गांव पहुंची और ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप शुरू किया। इस दौरान पाली गांव पहुंचे डा. प्रदीप तंतुवाय, डा. सचिन अग्रवाल, डा. अरविंद नेमा, सीएचओ चाहना जाटव ने मरीजों की जांच कर उनका इलाज शुरू किया। वहीं गंभीर मरीजों को हटा सिविल अस्पताल और दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया।

दमोहAug 11, 2023 / 10:52 am

Sanjana Kumar

diarrhea_outbreak_in_pali_damoh_8_year_old_girl__died_more_than_60_villagers_admitted_in_hospitals.jpg

Health Alert: दमोह के हटा ब्लाक के ग्राम पाली में डायरिया कहर बनपा रहा है। यहां 60 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। तो वहीं एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पाली गांव पहुंची और ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप शुरू किया। इस दौरान पाली गांव पहुंचे डा. प्रदीप तंतुवाय, डा. सचिन अग्रवाल, डा. अरविंद नेमा, सीएचओ चाहना जाटव ने मरीजों की जांच कर उनका इलाज शुरू किया। वहीं गंभीर मरीजों को हटा सिविल अस्पताल और दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें : Health Updte- Latest Study on Cancer: क्या आप भी लेती हैं ये DRINKS, तो अब हो जाएं ALERT, हो सकता है LIVER CANCER

ग्रामीण बोले, पिया था कुएं का पानी

गांव के सरपंच किशोर यादव ने मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी हटा और जनपद सीईओ को लिखित सूचना दी है। इसमें बताया गया है कि गांव में 60 से 70 लोगों को डायरिया हुआ है और एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है। 25 से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया है, इनमें कुछ अन्य रोग सहित डायरिया के मरीज हैं। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने एक कुएं का पानी पिया था। वहीं स्वास्थ प्रबंधन ने इस कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डालने समेत हैंडपंप का पानी पीने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य टीम भेजी, स्थिति नियंत्रण में

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यहां स्थिति नियंत्रण में है। डायरिया फैलने की वजह चिह्नित की गई है। जानकारी के अनुसार 8 अगस्त की रात आधा दर्जन लोग डायरिया से बीमार हुए थे वहीं सुबह तक मरीजों की संख्या और बढ़ गई। इसी बीच रबीना पिता ब्रजेश वर्मन 8 वर्ष की मौत होने की सूचना है। इसके अलावा अन्य गंभीर बीमार ग्रामीणों को मडिय़ादो अस्पताल लाया गया और कुछ ग्रामीण दमोह जिला अस्पताल चले गए। इस संबंध में हटा सीबीएमओ डॉ. संदीप पलंदी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर पाली में इलाज किया जा रहा है। स्थिति अब नियंत्रण में है।

Hindi News / Damoh / Health Alert: यहां बरपा डायरिया का कहर, 70 से ज्यादा बीमार, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो