दमोह विधायक जयंत मलैया की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वे मछली के जाल में फंसे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आफतों से बचने के लिए विधायक मछली के जाल में फंसे बैठे हैं।
यह भी पढ़ें : एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश
दमोह विधायक और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया की यह फोटो दरअसल उस पंरपरा से ताल्लुक रखती है जिसमें बाधाएं दूर करने, बुरी बलाएं भगाने, आफतों से बचने के लिए यह उपक्रम किया जाता है। परंपरा के अनुसार दिवाली के दूसरे दिन यानि परमा को रैकवार माझी समाज लोगों पर मछली का जाल फैलाता है।
सदियों से निभाई जा रही इस प्रथा के अंतर्गत माझी समाज विधायक जयंत मलैया के पास भी पहुंचे और उनपर मछली का जाल फैलाया। मछली के जाल में फंसे पूर्व मंत्री और दमोह विधायक की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। माना जाता है कि मछली के जाल से व्यक्ति की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।