scriptविधायक लगा रहे पान, टीआइ गा रहे गाना | Damoh MLA Ajay Tandon Viral Video News | Patrika News
दमोह

विधायक लगा रहे पान, टीआइ गा रहे गाना

पान की दुकान पर बैठ दमोह विधायक ने लगाया चूना-कत्था, टीआइ का गाना गाते हुए वीडियो वायरल, लोकप्रियता के हथकंडे

दमोहOct 14, 2022 / 01:52 pm

deepak deewan

damoh_mla.png

दमोह विधायक ने लगाया चूना-कत्था

दमोह. सोशल मीडिया के इस दौर में नामचीन लोगों की हर हरकत पर लोगों की नजर है और उनके हर क्रियाकलाप वायरल भी हो जाते हैं. हाल ही में जिले की दो शख्सियतों के भी कुछ ऐसे ही वीडियो वायरल हुए हैं जिन्हें आमजन खूब देख रहे हैं, लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. वायरल हुए इन वीडियो में जहां दमोह विधायक Damoh MLA पान की दुकान पर पान में चूना-कत्था लगाते दिख रहे हैं वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इन वीडियो पर लोगों की तरह—तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रहीं हैं. कुछ लोगों का कहना है कि लोगों में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए अधिकारी या नेता नए-नए तरीके अपनाते हैं।
जिले के बड़े जन प्रतिनिधियों में शुमार दमोह विधायक अजय टंडन का एक वीडियो तेजी से वायरल Damoh MLA Ajay Tandon Viral Video हो रहा है. वीडियो में विधायक टंडन एक पान की दुकान पर पान लगाकर लोगों को खिलाते नजर आ रहे हैं। विधायक अजय टंडन को इस रूप में देखकर जहां कई लोग हतप्रभ हैं वहीं उनके समर्थक इस काम को अपने विधायक की सादगी और सरलता के रूप में प्रचारित कर रहे हैं.
बताया जा रहा है विधायक अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे थे। तभी उन्होंने एक पान की दुकान पर जाकर पान लगाना शुरू कर दिया। विधायक टंडन पान की दुकान में अंदर गए, पान निकालकर बाकायदा उसमें चूना—कत्था लगाया और पान का यह बीड़ा वहां आसपास खड़े लोगों को खिलाया. वीडिया वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसे लोकप्रियता का एक अनोखा नुस्खा बताया वहीं कई लोगों ने इसे विधायक के सहज— सरल स्वभाव का अंग बताया है.
विधायक टंडन के साथ ही क्षेत्र में एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस दूसरे वीडियो में तारादेही के थाना प्रभारी श्याम बैन Taradehi police station in-charge Shyam Bain गाना गाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी श्याम बैन Shyam Bain यूनिफॉर्म में गाना गाते दिख रहे हैं.

Hindi News / Damoh / विधायक लगा रहे पान, टीआइ गा रहे गाना

ट्रेंडिंग वीडियो