गांव में विशालकाय मगरमच्छ को देखकर गांव के लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को फोन किया। रात्रि दो बजे वन विभाग और पुलिस की टीम गांव में पहुंच गई। उसके बाद चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया। फिर वन विभाग की टीम ने इसे एक गाड़ी में लाद नदी में छोड़ दिया।
वन विभाग की टीम मगरमच्छ के गले में रस्सा बांधकर उसे खींच रहे थे। वहीं, इस अभियान को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ वहां मौजूद थी। हालांकि बीच-बीच में मगरमच्छ का हमलावर रुख भी नजर आ रहा था। लेकिन रेस्क्यू करने आई टीम इस बात का भी ख्याल रख रही थी मगरमच्छ को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। उसके बाद मगरमच्छ को रस्सा से ही बांध कर गाड़ी पर रखा गया।