scriptबड़ी खबर : चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे CM शिवराज का हुआ विरोध, इन संगठनों ने दिखाईं विरोधी तख्तियां | CM Shivraj damoh election campaign protest DJ and tenthouse organize | Patrika News
दमोह

बड़ी खबर : चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे CM शिवराज का हुआ विरोध, इन संगठनों ने दिखाईं विरोधी तख्तियां

दमोह में सीएम शिवराज का विरोध, डीजे और टेंटहाउस एसोसिएशन ने दिखाईं विरोधी तख्तियां।

दमोहApr 13, 2021 / 12:57 pm

Faiz

news

बड़ी खबर : चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे CM शिवराज का हुआ विरोध, इन संगठनों ने दिखाईं विरोधी तख्तियां

दमोह/ मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दमोह में होने जा रहे उपचुनाव के लिये प्रचार करना भारी पड़ गया। शहर के उमा मिस्त्री की तलैया इलाके में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जमकर विरोध हो गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80l5lp

सीएम शिवराज को दिखाईं विरोधी नारों की तख्तियां

कोरोना के चलते डीजे और टेंट हाउस एसोसिएशन को हो रहे नुकसान के बाद दोनों ही संगठनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने विरोधी नारे लिखी तख्तियां लहराईं। साथ ही, प्रदर्शनकारी इस दौरान चुनाव का बहिष्कार करने की बात भी कहते नजर आए। इसके अलावा, उनकी तख्तियों पर लिखा था, चुनाव में नहीं है कोरोना, शादी विवाह में है रोना। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये पुलिस द्वारा हल्का बल भी प्रयोग किया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- GRP गजब है : एक ही हथकड़ी पहनाकर कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव आरोपियों को करा दिया पैदल मार्च


प्रदर्शनकारियों ने बताया विरोध का कारण

आपको बता दें कि, प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने विवाह और अन्य आयोजनों पर रोक लगा रखी है। ताकि, संक्रमण के फैलाव को जितना हो, रोका जा सके। लेकिन, सरकार के इस फैसले से डी.जे संचालकों और टेंट हाउस संचालकों का खासा नुकसान हो रहा है। कई जगहों पर तो इनके सामने आजीविका का संकट तक आन खड़ा हुआ है। सीएम शिवराज के समक्ष विरोधी नारे लगाने वाले एसोसिएशन का सवाल है कि, ‘क्या सिर्फ शादी-समारोहों के जरिये ही कोरोना फैल रहा है। इलेक्शन की सभाओं और रैलियों के कारण नहीं फैल रहा।’

Hindi News / Damoh / बड़ी खबर : चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे CM शिवराज का हुआ विरोध, इन संगठनों ने दिखाईं विरोधी तख्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो