दमोह

विधायक उमादेवी खटीक के विरोध में पहुंचे भाजपा पदाधिकारी

प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत हटा. पिछले दिनों हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में विधायक उमादेवी खटीक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल खुलकर एक दूसरे का विरोध करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को शिवचरण पटेल के नेतृत्व में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल सहित 50 से अधिक भाजपा पदाधिकारी भोपाल भाजपा कार्यालय […]

दमोहJan 18, 2025 / 02:07 am

हामिद खान

विधायक उमादेवी खटीक के विरोध में पहुंचे भाजपा पदाधिकारी

प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत

हटा. पिछले दिनों हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में विधायक उमादेवी खटीक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल खुलकर एक दूसरे का विरोध करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को शिवचरण पटेल के नेतृत्व में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल सहित 50 से अधिक भाजपा पदाधिकारी भोपाल भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा की अनुपस्थिति में प्रदेश महामंत्री बीड़ी सबनानी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख किया गया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57 से विधायक उमादेवी खटीक के पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरंदाज कर रही है। पिछले दिनों हुए चुनाव में विधायक ने एक ही जाति के दो सदस्यों को चुनाव लड़ाकर गुटबाजी करा दी, जिससे पार्टी को आगामी समय में नुकसान हो सकता है। इसके अलावा गंभीर आरोप लगाए कि विधायक से जुड़े लोग अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। उनका विधायक को खुला संरक्षण है। यहां बता दें कि शिवचरण पटेल ने विधानसभा चुनाव में खुलकर बसपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्य किया था, जिसमें इन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया था और पुनः पार्टी ज्वाइन की है।तब से ही विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच अनबन बनी हुई है। हालांकि, बीच में दोनों के बीच सामंजस्य हो गया था, अब पुनःएक दूसरे का विरोध कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने में बहादुर पटेल, राजबहादुर पटेल, चंद्रभान पटेल, बद्री पटेल, रवि पटेल सहित पचास से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

Hindi News / Damoh / विधायक उमादेवी खटीक के विरोध में पहुंचे भाजपा पदाधिकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.