scriptबारिश के बाद सड़क पर बढ़ गए गड्ढे, आवागमन हो रहा मुश्किल | Patrika News
दमोह

बारिश के बाद सड़क पर बढ़ गए गड्ढे, आवागमन हो रहा मुश्किल

हर समय रहता है दुर्घटना का डर, रिंग रोड पर हालत खराब

दमोहNov 05, 2024 / 12:13 pm

Samved Jain

Broken road in Rajasthan
दमोह. बारिश का मौमस खत्म होने के बाद भी रिंग रोड को रिपेयर नहीं कराया गया है। ऐसे में यहां गड्ढे बढ़ गए हैं और अब लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि यहां हर समय दुर्घटना का डर बना रहता है, इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शहर के जबलपुर नाका से डाइवर्ट होकर कटनी, कुंडलपुर, बांदकपुर की बसें जटाशंकर मार्ग की ओर जा जाती है, जो कंकाली माता तिराहा से फिर जुझार रोड से बायपास पर पहुंचती हैं। करीब ३ किमी के इस रोड में से २ किमी का रोड जटाशंकर से कंकाली माता तिराहा सबसे ज्यादा खतरनाक है। यहां ८० से ज्यादा गड्ढे तो हैं ही। साथ ही संकरा मार्ग होने से घरों में बसें घुसने का खतरा भी बना रहता है।
रिंग रोड संकरा होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी होती है। गड्ढे होने के कारण बस चालक घुमाते हुए बस को ले जाते हैं। जटाशंकर से कंकाली माता तिराहे सबसे ज्यादा गड्ढे हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग सीधा जाता है, लेकिन आगे की डेढ़ किमी की रोड पूरी तरह खराब है। जिसमें ३-३ फीट तक के गड्ढे है। शुरुआत से ही यह सड़क खराब है। ऐसे में बस चालक सीधे बस न ले जाकर जुझार मार्ग पर ले जाते है और आगे दूसरे बायपास पर जाते है। सिंगल पट्टी मार्ग होने के कारण बस के निकलने पर यहां क्रॉसिंग भी नहीं हो पाती है। जिससे अन्य वाहन चालकों को भी परेशानी होती है।
यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि सड़क पर गड्ढे इतने है कि बाइक चालक को भी परेशानी होती है। ऊपर से बसें जब भी यहां से निकलती है, हर समय डर बना रहता है। सड़क के दोनों ओर घर होने के कारण बसें घर में न घुस जाए ऐसा डर बना रहता है। इस रोड पर गड्ढों के कारण अनेक बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं। रिपयेरिंग के नाम पर मिट्टी या लाल पत्थर की गिट्टी डाल दी जाती है, जिससे कुछ दिनों बाद फिर से गड्ढे बन जाते है। ऐसे में बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। आगे की सड़क तो पूरी तरह खराब हो गई है, ऐेसे में लोगों ने इस पर आवागमन भी बंद कर दिया है।
रिंग रोड के सुधार के लिए नहीं हुए प्रयास
नगरपालिका ने शहर के वाहनों को बाहर से निकालने के लिए २००३-०४ में इस रिंग रोड का निर्माण किया था। जिसका काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए रोड की रिंग अब भी पूरा नहीं हुआ है। धरमपुरा तिराहे से हटा नाका की ओर जाने वाला रोड अब भी नहीं बन सका है। जबकि रेलवे लाइन की वजह से ओवरब्रिज भी यहां नहीं बन सका है। ऐसे में यह रोड शुरुआत से ही गर्त में रहा है। वहीं इसकी देखरेख भी नगरपालिका नहीं करती है। बायपास बनने के बाद से इसकी अनदेखी और बढ़ गई है। जिसके कारण जटाशंकर से कंकाली माता तिराहे तक उपयोग हो रहा यह मार्ग हमेशा कंडम हाल में ही रहता है।

Hindi News / Damoh / बारिश के बाद सड़क पर बढ़ गए गड्ढे, आवागमन हो रहा मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो