scriptस्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें शुरू, कतार से मिली निजात | Automatic ticket vending machines started at the station, got rid of the queue | Patrika News
दमोह

स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें शुरू, कतार से मिली निजात

सुविधा: यात्री रेलवे स्मार्ट कार्ड, क्यूआर कोड व यूपीआई से कर सकते हैं भुगतान दमोह. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें चालू हो गई है। हालांकि अभी शुरुआत में दो मशीन चालू हुई हैं। अन्य तीन और मशीनें जल्द चालू हो जाएंगी। इस मशीन के जरिए यात्री ट्रेन टिकट […]

दमोहNov 05, 2024 / 05:53 pm

हामिद खान

स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें शुरू, कतार से मिली निजात

स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें शुरू, कतार से मिली निजात

सुविधा: यात्री रेलवे स्मार्ट कार्ड, क्यूआर कोड व यूपीआई से कर सकते हैं भुगतान

दमोह. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें चालू हो गई है। हालांकि अभी शुरुआत में दो मशीन चालू हुई हैं। अन्य तीन और मशीनें जल्द चालू हो जाएंगी। इस मशीन के जरिए यात्री ट्रेन टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट और मंथली पास भी निकाल सकते हैं। यह सुविधा मिलते ही यात्रियों को काउंटर के बाहर कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दमोह स्टेशन के लिए पांच मशीनें और पथरिया स्टेशन के लिए दो मशीनें दमोह स्टेशन पर पहुंच गई हैं।
इस मशीन की खासियत यह है कि यात्री ऑनलाइन भुगतान कर अनारक्षित टिकट को लेकर यात्रा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, प्रतिदिन लोकल यात्रा करने वाले यात्री अपने एमएसटी नवीनीकरण भी कर सकते हैं। नई एटीवीएम मशीन यात्रियों के अनुकूल बनाई गई है। इन मशीनों में इंटरफेस और सरल प्रक्रिया को शामिल किया गया है। इससे सामान्य व्यक्ति भी इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं।
यात्री रेलवे स्मार्ट कार्ड और क्यूआर कोड, यूपीआई आधारित भुगतान सुविधा का उपयोग करके टिकट खरीद सकते हैं। वाणिज्य शाखा प्रभारी राजेश शहगल ने बताया कि स्टेशन पर पहले से दो मशीनें लगीं हैं। लेकिन इनमें वेंडर काम करते थे।
अब यह मशीन सभी के लिए खुली रहेंगी। इसमें अलग से कोई को चार्ज नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि यह टिकट वेंडिंग मशीन बिलकुल बैंक एटीएम की तरह
काम करती है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
ऐसे करेगी मशीन काम
इस मशीन के जरिए आपको जिस शहर की यात्रा करनी है। उसका नाम लिखें और सिलेक्ट करें, फिर जिस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं, उसकी कैटेगरी चुनें। जैसे सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस या पैसेंजर आदि फिर नकद या स्मार्ट कार्ड या यूपीआई से पेमेंट करें। इसके बाद मशीन टिकट प्रिं होकर बाहर आ जाएगी।

Hindi News / Damoh / स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें शुरू, कतार से मिली निजात

ट्रेंडिंग वीडियो