scriptसड़क पर दौड़ रही थीं ४० अनफिट बसें, हादसे के बाद सार्वजनिक किए बसों के नंबर | Patrika News
दमोह

सड़क पर दौड़ रही थीं ४० अनफिट बसें, हादसे के बाद सार्वजनिक किए बसों के नंबर

कार्रवाई की जगह, लोगों को इन बसों पर सफर न करने की सलाहदमोह. कटनी मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना के बाद प्रशासन अब अवैध और नियम विरुद्ध परिवहन पर रोक लगाने के प्रयास में जुट गया है। इसके लिए लगे छन्ने में ४० ऐसी बसों का रेकॉर्ड उपलब्ध हुआ है, जिनके फिटनेस और परमिट […]

दमोहSep 27, 2024 / 06:17 pm

हामिद खान

सड़क पर दौड़ रही थीं ४० अनफिट बसें, हादसे के बाद सार्वजनिक किए बसों के नंबर

सड़क पर दौड़ रही थीं ४० अनफिट बसें, हादसे के बाद सार्वजनिक किए बसों के नंबर

कार्रवाई की जगह, लोगों को इन बसों पर सफर न करने की सलाह
दमोह.
कटनी मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना के बाद प्रशासन अब अवैध और नियम विरुद्ध परिवहन पर रोक लगाने के प्रयास में जुट गया है। इसके लिए लगे छन्ने में ४० ऐसी बसों का रेकॉर्ड उपलब्ध हुआ है, जिनके फिटनेस और परमिट नहीं होने के बाद सड़कों पर दौड़ रही हैं। कलेक्टर के निर्देश पर इन बसों के नंबर को अब सार्वजनिक किया गया है। साथ ही इन बसों पर यात्रा नहीं करने की बात कही गई है। प्रमुख यह है कि परिवहन विभाग ने न तो इस बसों के आखिरी परमिट और रूट का जिक्र किया है, न ही इस बसों के संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिससे बड़ी कार्रवाई की जगह यह एक सामान्य जानकारी के रूप में सिमट कर रह गई है।
दमोह बस स्टैंड पर आमतौर पर दिखने वाली जर्जर बसें गुरुवार को कम ही दिखी। यही वजह थी कि बस स्टैंड पर सन्नाटा ही देखने मिला। कबाड़ हो चुकी ये बसें अधिकांश ग्रामीण इलाकों में दौड़ रही हैं। इन बसों को दूसरी बसों के परमिट पर भी आसपास के गांवों में भेजा जा रहा है। जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
दूसरे नंबर की जगहों पर भेज रहे मालिक: जारी हुई ४० बसों के नंबर और मालिकों की लिस्ट में से अधिकांश बस संचालकों के पास दो अधिक बसें बताई गई हैं। ऐसे में फिटनेस और परमिट होने के बाद भी कई बार बस संचालक इन बसों को अपनी दूसरी नंबर की बस के परमिट पर भी भेजने का काम करते हैं। इसके अलावा इन बसों को बुङ्क्षकग आदि भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज में भी इसी तरह की कंडम और अनफिट बसों को दौड़ाया जा रहा है।
इन बसों में न करें सफर, बताई अनफिट
जिन बसों पर परिवहन न करने की सलाह दी गई है, उनमें सीजी 15 ए 8300, एमपी 09 एफए 1615, एमपी 09 एफए 4440 , एमपी 09 एफए 6444, एमपी 13 पी 1519, एमपी 21 पी 0189, एमपी 22 पी 0216, एमपी 34 पी 0425, एमपी 35 पी 0687, एमपी 34 जेडबी4953, एमपी 36 पी 0203, सीजी 07 ई 8812, सीजी 15 ए 8082, एमएच15 एके 0865, एमपी 15पीए0221, एमपी 19पी 0797, एमपी 34पी 0122, एमपी 34पी 0144, एमपी 34पी0181, एमपी 34पी 0239, एमपी 34पी 0990, सीजी 04ई 1671, सीजी 07ई0346, सीजी 07ई 0355, सीजी 07ई 8412, एमपी 12पी 0159, एमपी 19ईए 0180, एमपी 33ई 1590, एमपी 36पी 0121, एमपी 51ई 0431, एमपी 51ई 0931, एमपी 51पी 0331, एमपी 51पी 2131, एमपी 34पी 0142, एमपी 34पी 0225, एमपी 34पी 0259, एमपी 34 पी 0288, एमपी 34टी 0657, सीजी 04 ई 1723, एमपी 34 पी 0172 शामिल है।
  • जारी किए गए नंबरों की बसों का फिटनेस नहीं है। बसों की आखिरी परमिट भी जारी कर दिए जाएंगे। इन बसों का संचालन पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
    क्षितिज सोनी, परिवहन अधिकारी दमोह

Hindi News / Damoh / सड़क पर दौड़ रही थीं ४० अनफिट बसें, हादसे के बाद सार्वजनिक किए बसों के नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो