scriptट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, शादी से लौटे मामा की मौत, भांजा घायल | Tractor-trolley collided with bike, maternal uncle returned from marri | Patrika News
डबरा

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, शादी से लौटे मामा की मौत, भांजा घायल

भितरवार थाना क्षेत्र के धिरोरा गांव में हुआ हादसा
Tractor-trolley collided with bike, maternal uncle returned from marriage died, nephew injured, news in hindi, mp news, dabra news

डबराDec 10, 2022 / 06:21 pm

संजय तोमर

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, शादी से लौटे मामा की मौत, भांजा घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, शादी से लौटे मामा की मौत, भांजा घायल

भितरवार. शादी समारोह में शामिल होकर झांसी से लौट रहे मामा-भांजे को गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी जिससे मामा की मौत हो गई है जबकि भांजा गंभीर घायल हो गया है। घटना भितरवार थाना क्षेत्र के धिरोरा गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी कोमल बाथम अपने भांजे पंकज बाथम के साथ झांसी में रहते है। गुरुवार को भितरवार के निवि में अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। शुक्रवार को वापस लौटते समय जब भितरवार की ओर से निकल रहे थे, धिरोरा गांव के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमे मामा भांजे दोनों सडक़ जा गिरे। जिससे मामा कोमल की मौत हो गई।
शादी के घर में पसरा मातम
कोमल बहन के घर शादी में शामिल होने आया था रात में हंसी खुशी शादी का माहौल बना था, लेकिन सुबह जब कोमल की मौत की खबर लगी तो शादी वाले घर में मातम पसर गया है।कोमल झांसी में रहकर मजदूरी का कार्य करता था और भांजा पंकज मामा के पास रहकर पढ़ाई कर रहा है।
भांजा पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए भितरवार स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भेज दिया गया है।

Hindi News / Dabra / ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, शादी से लौटे मामा की मौत, भांजा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो