यह मामला शहर के अंबेडर कॉलोनी का है। जहां 50 साल के मुकेश जाटव ने एक महीने पहले अपनी नातिन को बहला-फुसलाकर सूरत भगा ले गया। जिसके बाद उसने वहां शादी रचा ली। इस मामले की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी। तुरंत ही परिजनों ने इसकी शिकायत सिटी थाना में कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। जिसके कुछ दिन बाद पुलिस ने सूरत से नाना और नातिन को ढूंढ निकाला और डबरा ले आई। जहां नाबालिग ने मेडिकल कराने से साफ इंकार कर दिया।
बेटी के पिता ने कहा – पुलिस कार्रवाई नहीं करना चाहती
इधर बेटी के पिता नरेंद्र जाटव ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस नहीं चाहती की किसी भी तरह की कोई कार्रवाई हो। पुलिस के द्वारा बेटी का मेडिकल भी नहीं कराया जा रहा है। जबकि बेटी नाबालिग है। उन्होंने कहा कि बेटी के बहला फुसलाकर शादी करने के मामले पर कहा कि इसकी शिकायत बाल संरक्षण आयोग में करुंगा।