scriptचरित्र पर संदेह को लेकर पत्नी की सिलबट्टा मारकर हत्या | Wife murdered on suspicion of character | Patrika News
क्राइम

चरित्र पर संदेह को लेकर पत्नी की सिलबट्टा मारकर हत्या

आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका थी मृतका, पुलिस ने चंद घंटो में पकड़ा आरोपी

Jul 25, 2021 / 10:23 pm

rishi jaiswal

चरित्र पर संदेह को लेकर पत्नी की सिलबट्टा मारकर हत्या

चरित्र पर संदेह को लेकर पत्नी की सिलबट्टा मारकर हत्या

शिवपुरी. जिले के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम बुधौनराजापुर में रविवार की अल सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की घर में मसाला पीसने वाले सिलबट्टा से सिर में वार करके हत्या कर दी। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पति अपनी पत्नी जो कि आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका थी, उसके चरित्र पर संदेह करता था और आए दिन इसी बात पर से दोनों के बीच विवाद होता था।
जानकारी के मुताबिक बुधौन राजापुर निवासी सुरेन्द्र (38)पुत्र शंकर सिंह लोधी की पत्नी पुष्पा गांव की ही आंगनबाड़ी केन्द्र पर सहायिका के पद पर काम करती थी। कई सालों से पुष्पा कभी अपने मायके तो कभी बड़ी बहन के घर रुक जाया करती थी और वहीं से केन्द्र पर आकर वापस चली जाती थी। अभी दो माह पूर्व ही सुरेन्द्र अपनी पत्नी को मायके से लेकर आया था। सुरेन्द्र अपनी पत्नी पुष्पा के चरित्र पर संदेह करता था और आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। रविवार की सुबह करीब 3.30 बजे सुरेन्द्र व उसकी पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ और सुरेन्द्र ने घर में रखे सिलबटटा से पत्नी के सिर में कई प्रहार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

Hindi News / Crime / चरित्र पर संदेह को लेकर पत्नी की सिलबट्टा मारकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो