कश्मीर: पंचायत चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान जारी, 848 संवदेनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा
पुलिस के अनुसार गैंग में शामिल लोगों की पहचान संजना परमार (24) उर्फ संजू कई गुजराती एलबम में कर चुकी है। वहीं इस काम में उसका साथी मोइनाली मुस्तफामियां सैयद (28) उसकी मदद करता था। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार संजना ‘जानू मारी दगाबाज’ और ‘वन्स मोर बेवफा’ जैसी गुजराती एलबम में काम कर चुकी है। फिलहाल कोई काम न होने की वजह से वह काफी परेशान चल रही थी। वहीं, उसके पति के पास भी कोई काम न होने से परेशानी और बढ़ गई थी। ऐसे में उसने लूट और ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर दिया।
सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- करतारपुर अलग मुद्दा, इसे किसी और के साथ नहीं जोड़ें पाकिस्तान
पूछताछ में सामने आया है कि उसने अपने साथी मोइन के साथ मिलकर डांस शो शुरू किए थे। वह शो में आने वाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनको लूट लेती थी। ताकि कोई उसकी शिकायत न कर पाए, इसलिए वह उस शख्स की अश्लील वीडियो बना लेती थी और उसको वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने को कहती थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह अपने पति से अलग रामोल में रह रही है। यहीं पर उसकी मुलाकात सैयद मोइन अली से हुई थी। फिलहाल वह मोइन के साथ लिव इन में रह रही थी।