scriptगुजराती फिल्मों की अभिनेत्री निकलती लोगों को ठगने वाली युवती, वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल | wedding dancers blackmail rich man after making Obscene video clip | Patrika News
क्राइम

गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री निकलती लोगों को ठगने वाली युवती, वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल

गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने एक लुटेरे वेडिंग गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग में शामिल युवतियां वैवाहिक कार्यक्रमों में डांस करती थी।

Nov 29, 2018 / 02:53 pm

Mohit sharma

wedding dance

धनी मर्दों को जाल में फंसाती थीं वेडिंग डांसर, अश्लील विडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने एक लुटेरे गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग में शामिल युवती कार्यक्रमों में डांस कर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। फिर उनके अश्लील वीडियो तैयार कर जाल में फंसे शख्स को ब्लैमेल करती थी और उनसे लंबे समय से तक पैसा ऐंठती थी। वहीं, गैंग की सरगना महिला गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री बताई जा रही है।

कश्मीर: पंचायत चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान जारी, 848 संवदेनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा

पुलिस के अनुसार गैंग में शामिल लोगों की पहचान संजना परमार (24) उर्फ संजू कई गुजराती एलबम में कर चुकी है। वहीं इस काम में उसका साथी मोइनाली मुस्तफामियां सैयद (28) उसकी मदद करता था। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार संजना ‘जानू मारी दगाबाज’ और ‘वन्स मोर बेवफा’ जैसी गुजराती एलबम में काम कर चुकी है। फिलहाल कोई काम न होने की वजह से वह काफी परेशान चल रही थी। वहीं, उसके पति के पास भी कोई काम न होने से परेशानी और बढ़ गई थी। ऐसे में उसने लूट और ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर दिया।

सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- करतारपुर अलग मुद्दा, इसे किसी और के साथ नहीं जोड़ें पाकिस्तान

पूछताछ में सामने आया है कि उसने अपने साथी मोइन के साथ मिलकर डांस शो शुरू किए थे। वह शो में आने वाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनको लूट लेती थी। ताकि कोई उसकी शिकायत न कर पाए, इसलिए वह उस शख्स की अश्लील वीडियो बना लेती थी और उसको वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने को कहती थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह अपने पति से अलग रामोल में रह रही है। यहीं पर उसकी मुलाकात सैयद मोइन अली से हुई थी। फिलहाल वह मोइन के साथ लिव इन में रह रही थी।

 

 

Hindi News / Crime / गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री निकलती लोगों को ठगने वाली युवती, वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल

ट्रेंडिंग वीडियो