Sharad Pawar बोले- India को Economic Crisis से निकालने के लिए Manmohan Singh की जरूरत
KK Sharma ने भी दाखिल की याचिका
वहीं, कानपुर में 3 जुलाई को 8 पुलिस वालों की हत्या मामले में मुखबिरी के आरोपी सब इंस्पेक्टर केके शर्मा ( Sub Inspector KK Sharma ) ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर ( Petition filed in Supreme Court ) की है। याचिका में केके शर्मा ने अपनी जान को खतरे बताते सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। जबकि इस मामले की जांच CBI को सौंपे जाने की गुहार भी लगाई है। आपको बता दें कि तीन जुलाई को तड़के जब पुलिस टीम विकास दुबे के घर पर दबिश ( Kanpur Encounter ) देने गई थी, तो वहां पर दुबे गैंग ने टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
…तो BJP में शामिल होंगे Sachin Pilot? राजस्थान में छाया सियासी संकट
Vikas Dubey Encounter: मुखबिरी के आरोपी गिरफ्तार SI ने SC दायर में की याचिका, बताया जान को खतरा
UP Government ने न्यायिक आयोग का किया गठन
आपको बता दें कि कानपुर एनकाउंटर मामले में जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक आयोग का गठन किया है। इस आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज शशिकांत अग्रवाल कर रहे हैं। आयोग का काम इस मामले की तह तक जाना है। इस आयोग की नियुक्ति उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की है।