बता दें कि प्रतापगढ़ के रहने वाले गुरफान पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट के सात मामलों समेत 13 आपराधिक मामले दर्ज थे। इस का आतंक प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर समेत आस-पास के जिलों में व्याप्त था।
Crime News: सिगरेट पीना 10वीं के छात्र को पड़ा महंगा! टीचर ने बेल्ट से पीट- पीटकर ली जान
क्रास- फायरिंग में हुआ ढेरSTF के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि, एसटीएफ की टीम पर गुरफान ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। उसके पास से 9 एमएम कार्बाइन और एक 32 बोर की पिस्टल भी एसटीएफ की टीम ने बरामद की है। उन्होंने आगे बताया कि उसकी गिरफ्तारी पर प्रयागराज जोन एडीजी द्वारा ₹1 लाख का इनाम घोषित किया गया था, साथ ही सुल्तानपुर पुलिस द्वारा अतिरिक्त ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।